
माेे. इलियास/ उदयपुर . आदिवासियों के बीमा क्लेम के फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद आरोपित गांव में खुलेआम बीमित परिवारों को डराने, धमकाने व खरीदने के में लगे हैं। उन्होंने एक बार तो रिपोर्टकर्ता परिवादिया को गांव से ही गायब कर दिया और अगले ही पल नया परिवाद पेश करा मामले को घुमाने का प्रयास किया। परिवाद में बताया कि उसके नाम से अन्य महिला ने पुलिस अधिकारियों को रिपोर्ट दी। उसके पति की उसे बीमा क्लेम की राशि मिल गई। पुलिस ने जांच की तो झूठ पकड़ में आ गया। परिवादिया के नाम से बीमा कंपनी ने कोई क्लेम ही पास नहीं किया तो राशि आई कहां से? इसके अलावा खाते की जांच में कोई बेलेंस ही नहीं मिला। अब पुलिस सिर्फ रिपोर्टकर्ता महिला की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
पुलिस ने बताया कि बीमा क्लेम में खुलासे में गड़बडिय़ों के बाद चोकडिय़ा (नाई) निवासी पुष्पा पत्नी रामा गमेती की रिपोर्ट पर तथाकथित डॉक्टर डालसिंह, दलाल रमेश चौधरी, बीमा एजेन्ट दिलीप मेघवाल व पूर्व उपसरपंच शंकरलाल के विरुद्ध मामला दर्ज किया था। रिपोर्ट के बाद पुष्पा एकाएक गांव से गायब हो गई। पुलिस ने उसके पीहर पक्ष से सम्पर्क किया तो पहले उन्होंने गुमराह किया। उसे पेश करने के लिए फटकार लगाई तो अगले ही पल पुष्पा ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष नया परिवाद देकर गुमराह करने का प्रयास किया। राजस्थान पत्रिका ने 30 मार्च के अंक में ‘जिनके खाने के लाले उनके नाम पर उठा लाखों का बीमा क्लेम’ शीर्षक से खबर प्रकाशित कर नित्य नए खुलासे किए थे। पुलिस ने जांच के बाद आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज किया।
परिवादिया बोली- बीमा की मिल गई राशि
रिपोर्ट- परिवादिया पुष्पा ने मंगलवार को पुलिस अधिकारियों को दिए परिवाद में बताया कि हाथीपोल में दर्ज मामले की रिपोर्ट उसने नहीं दी, उसकी जगह किसी अन्य महिला ने पुलिस अधिकारी को रिपोर्ट दी।
जांच- रिपोर्टकर्ता महिला की तस्दीक के लिए मार्च के पहले सप्ताह के आसपास के दिनों के कैमरों को खंगाला जा रहा है।
रिपोर्ट- पति की सर्पदंश से मौत हुई थी।
जांच- सर्पदंश से मौत के संबंध में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अलावा चिकित्सकों ने इसका विसरा लिया या नहीं, लिया तो जांच में क्या
आया था।
रिपोर्ट- बीमा क्लेम की राशि मिल गई
जांच- रामा गमेती के नाम से 18 लाख का बीमा क्लेम लगाया गया, यह क्लेम पास ही नहीं हुआ तो पुष्पा के पास कौनसे व कहां से पैसे आए। पुलिस ने उसके इलाहाबाद बैंक के खाते को भी खंगाला तो उसमें ऐसा कोई लेनदेन नहीं मिला।
Published on:
12 Apr 2018 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
