20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर के इस क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से 13 वर्षीय बालक की मौत, मचा कोहराम

घटना के तुरंत बाद परिवारजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तो वल्लभनगर हॉस्पिटल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

2 min read
Google source verification
udaipur

उदयपुर- वल्लभनगर थाना क्षेत्र के नाहरपुरा गांव में शाम को हुई ऐसी घटना जिसने पूरे गांव को ही हिला कर रख दिया। रोज की तरह घर के पीछे बाड़े में खेल रहे बालक के घर वालों तक को नहीं पता थी कि ये उसके जीवन का आखिरी खेल होगा। नियति उसके साथ ऐसा क्रूर खेल खेलेगी की सभी स्तब्ध रह जाएंगें। घर के बाड़े में खेल रहे मासूम पर अचानक गिरी आकाशीय बिजली ने उसकी सांसे छिन ली। घटना के तुरंत बाद परिवारजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तो वल्लभनगर हॉस्पिटल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घरवालों का रो-रो कर बूरा हाल है।

ये भी पढ़ें- उपखंड क्षेत्र वल्लभनगर में दिनभर तेज धूप के बाद शाम को अचानक आसमान में काले बादल छा गए। इसी बीच उपखंड क्षेत्र के वल्लभनगर, भटेवर, रणछोड़पुरा सहित विभिन्न गाँवो में तेज अंधड़, बादलों की गर्जना व बिजलियों की कड़कड़ाहट के साथ हल्की बरसात शुरू हुई जो देखते ही देखते मध्यम बरसात में बदल गई। जिससे क्षेत्र के किसानों को बहुत ही कठिनाइयों से झूझना पड़ रहा है। क्षेत्र में अचानक आई तेज बरसात को देखकर किसान एकाएक अपने खेतों की तरफ दौड़ पड़े और खेतों में कटी फसलों पर तिरपाल ढककर गेंहू की फसल का बचाव किया लेकिन खेतो में सूखने के लिए रखी गई फसल गीली होकर ख़राब होने के कगार पर पहुच गई।

वल्लभनगर क्षेत्र के तारावट, धमानिया, नवानिया, मोरझाई, भटेवर, खलातोड़, ढावा सहित विभिन्न गाँवो में खेतों में पड़ी गेंहू की फसल बरसात से गीली होकर ख़राब हो गई। वही तेज बरसात और काले बादलों के छाने से अँधेरा हो गया जिससे वाहन चालकों को सड़कों पर वाहनों की हेडलाइट जलाकर सफर करना पड़ा। वल्लभनगर के रणछोड़पुरा स्थित सिंचाई विभाग के कार्यालय के ऊपर लगे वर्षा मापी यंत्र के अनुसार वल्लभनगर क्षेत्र में एक घंटे के दौरान लगभग 20 मिलीमीटर वर्षा होना दर्ज किया गया।।