
उदयपुर . शहर में 14 अप्रेल को अम्बेडकर जयन्ती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस मौके पर विविध आयोजन होंगे। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक व अम्बेडकरवादी संगठनों की ओर से शहर में रैली निकाली जाएगी। बाद में सभा व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। आयोजन समिति के संयोजक एडवोकेट पी.आर. सालवी ने बताया कि विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। रैली संयोजक तीरथ सिंह खेरोलिया होंगे व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी ओम प्रकाश गमेती होंगे।
डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती संयुक्त समारोह समिति के अध्यक्ष डॉ. मानसिंह निनामा ने बताया कि आयोजन के प्रचार-प्रसार के लिए पत्रक व पीले चावल बांट कर लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। आयोजन की तैयारी बैठक मंगलवार को सुखाडिया समाधि पर हुई। इधर, नीलकंठ राष्ट्रीय व्यायाामशाला में पहलवानों की बैठक पहलवान गौरीशंकर वसीटा की अध्यक्षता में हुई। अंबेडकर जयंती समारोह समिति के पदाधिकारियों इंजीनियर शैलेंद्र चौहान, पीएस खींची, गोपाल कोटिया, जीतमल चौहान आदि ने रैली में शामिल होने का
आह्वान किया।
समरसता दिवस मनाएगी भाजयुमो
इधर, अंबेडकर जयंती को प्रदेश भाजयुमो समरसता दिवस के तौर पर मनाएगा। समरसता गोष्ठियों, समरसता सहभोज, दलित बस्तियों में इस मौके पर कई आयोजन भी होंगे। जयपुर में मंगलवार को संपन्न हुई प्रदेश स्तरीय बैठक में इस बारे में निर्णय हुआ। जयपुर बैठक में शामिल हुए भाजयुमो देहात जिलाध्यक्ष महेंद्र औदिच्य ने बताया कि जयंती के माध्यम से समरसता संदेश का प्रचार प्रसार करने, बूथ सशक्तिकरण, आगामी चुनाव को लेकर जिलाध्यक्ष महामंत्री सहित जिला पदाधिकारियों के मंडल प्रवास को लेकर संगठन की मजबूती सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई। प्रदेश की बैठक में हुए मंथन के बाद जिला स्तर पर मोर्चा को संबंधित जिम्मेदारी को पूरा करने के दायित्व सौंपे गए हैं।
Published on:
11 Apr 2018 07:46 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
