21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तर से दक्षिण तक: 13 राज्यों को एकसूत्र में पिरो देगी हमारी ब्रॉडगेज

सफर होगा आसान, समय और पैसा दोनों बचेंगे, 31/10: एतिहासिक बनेगी आज की यह तारीख, आज असारवा स्टेशन से प्रधानमंत्री करेंगे शुरुआत

less than 1 minute read
Google source verification
उत्तर से दक्षिण तक: 13 राज्यों को एकसूत्र में पिरो देगी हमारी ब्रॉडगेज

उत्तर से दक्षिण तक: 13 राज्यों को एकसूत्र में पिरो देगी हमारी ब्रॉडगेज

आज की तारीख 31/10 यादगार बनने वाली है। आज गुजरात के असारवा स्टेशन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उदयपुर-अहमदाबाद ब्रॉडगेज लाइन की शुरुआत करेंगे। हमारी ये ब्रॉडगेज लाइन उत्तर से दक्षिण भारत तक 13 राज्यों को एकसूत्र में पिरो देगी। राजस्थान से गुजरात और दक्षिण भारतीय राज्यों तक का सफर आसान होगा। आमजन का समय और पैसा दोनों बचेंगे, वहीं रोजगार और पर्यटन में बढ़ोतरी होगी।

उदयपुर से अहमदाबाद ब्रॉडगेज पर ट्रेनों का आवागमन शुरू होने से मेवाड़-वागड़ के साथ ही राजस्थान और उत्तर भारत के अन्य प्रदेश, गुजरात और दक्षिण भारत से सीधे जुड़ जाएंगे। इस ट्रैक से अहमदाबाद, सूरत, बड़ौदा, महाराष्ट्र सहित देश के दक्षिणी हिस्सों में आवागमन सुगम होगा। रेलवे की कई ट्रेनें, जो अन्य स्टेशनों पर लंबे समय के लिए खड़ी रहती हैं, उनके फेरे उदयपुर तक बढ़ाए जा सकते हैं।

अब तक यह थी स्थिति

- नाथद्वारा से गुजरात के ओखा तक चलने वाली ट्रेन मावली, चित्तौडग़ढ़, रतलाम, से होकर 611 किमी का सफर करती है। ट्रेन रात दस बजे मावली से रवाना होकर 12 घंटे का सफर करते हुए दूसरे दिन 9.40 बजे अहमदबाद पहुंचती है। यह ट्रेन उदयपुर-अहमदाबाद रूट पर चले तो 7 घंटे में सफर पूरा होगा।

- उदयपुर से बांद्रा ट्रेन चित्तौडग़ढ़, रतलाम, बड़ौदा, सूरत होते हुए बांद्रा जाती है, जिसमें 17 घंटे लगते हैं। इस ट्रेन को अहमदाबाद से चलाया जाए तो 150 किमी सफर घटेगा, वहीं चार घंटे बचेंगे। इस ट्रेन में यात्री भार भी अधिक रहता है। ऐसे में इसे प्रतिदिन करने की जरुरत है।

इन शहरों से हो सकती है सीधी ट्रेन

ब्रॉडगेज शुरू होने पर सूरत, अहमदाबाद, बेंगलूरू, मुंबई, पुना, चैन्नई, हैदराबाद, त्रिवेंद्रपुरम, कन्या कुमारी, रामेश्वरम, सोमनाथ, सिकंदराबाद, कच्छ-भुज, वेरावल आदि ट्रेनों का फेरा उदयपुर तक बढ़ाया जा सकता है। अहमदाबाद तक चलने वाली साप्ताहिक ट्रेनों के फेरे उदयपुर तक बढ़ सकते हैं।