
जी-20: एसडीजी के लिए अधिक से अधिक वित्त कैसे जुटाया जाए इस पर हुआ गहरा मंथन,जी-20: एसडीजी के लिए अधिक से अधिक वित्त कैसे जुटाया जाए इस पर हुआ गहरा मंथन
शहर में हो रही दूसरी जी-20 की बैठक में बुधवार को संधारणीय वित्त कार्य समूह की बैठक के दूसरे दिन संधारणीय विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के लिए वित्तपोषण को सक्षम बनाने पर जी20 कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जी20 के सदस्य देशों, 10 आमंत्रित देशों और 14 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यशाला में कई प्रतिनिधि वर्चुअल रूप से भी शामिल हुए।इस कार्यशाला में एसडीजी के वित्तपोषण के लिए मौजूदा परिदृश्य पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ एसडीजी के लिए अधिक से अधिक वित्त जुटाने की नई कार्यप्रणालियों की पहचान करने पर ध्यान केंद्रित करने हेतु तीन सत्र आयोजित किए गए। पहले सत्र का शीर्षक चुनिंदा एसडीजी के वित्तपोषण को सक्षम बनाने के लिए विश्लेषणात्मक रूपरेखा विकसित करना था। जिसका संचालन वित्त और संधारणीय संस्थान के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ मा जून द्वारा किया गया। दूसरे सत्र का शीर्षक वित्तीय लेखों का सामाजिक प्रभाव था जिसका संचालन यूरोपीय निवेश बैंक के मुख्य संधारणीय वित्त सलाहकार ईला क्रेवी द्वारा किया गया। तीसरे सत्र का शीर्षक प्रकृति आधारित वित्तीय सूचना पर जानकारी प्राप्त करना और आंकडें तैयार करना” था जिसका संचालन जैव विविधता वित्त पहल (बीआईओएफआईएन) की वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार एनाबेले त्रिनिदाद द्वारा किया गया था। इस कार्यशाला में अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के वरिष्ठ अधिकारियों, कंपनियों के संस्थापक और सीईओ, शिक्षाविदों के साथ-साथ नीति निर्माताओं और बैंक से जुड़े पेशेवरों को सूचीबद्ध किया गया था।
इस कार्यशाला में सामाजिक एसडीजी हेतु वित्तपोषण का सरणीयन करने के लिए एक उपकरण के रूप में सामाजिक प्रभाव निवेश के उपयोग और भविष्य में प्रकृति आधारित वित्तीय सूचना में सुधार के उपायों पर सार्वजनिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र और शिक्षाविदों सहित हितधारकों की विस्तृत श्रृंखला में संबंधित विचारों और अनुभवों को प्रस्तुत किया गया। इस कार्यशाला के परिणामस्वरूप जी20 सदस्यों के बीच आपसी तालमेल बढ़ेगा और एसडीजी को प्राप्त करने के लिए कार्रवाई हेतु नीति और अन्य संस्तुतियां सुदृढ़ होंगी।
शीतल हवा में राजस्थानी संगीत ने बांधा समां
जी- 20 सम्मेलन के मेहमानों के लिए होटल द ललित में गाला डीनर और सांस्कृतिक संध्या
आज जग मंदिर और सिटी पैलेस जाएंगे, लाइट एंड साउंड शो देखेंगे
जी-20 के दुनियाभर से आए प्रतिनिधियों ने बुधवार रात को फतहसागर के किनारे होटल द ललित में राजस्थानी संगीत व परम्परागत प्रस्तुतियों का लुत्फ लिया, वहीं बदले मौसम में शीतल हवा के बीच गाला डीनर में देसी-विदेशी व एक से बढ़कर एक व्यंजनों का स्वाद उठाया। कन्विनर शिखा सक्सेना ने बताया कि पर्यटन विभाग की ओर से होटल द ललित में रंगारंग कार्यक्रम को लेकर बड़ा स्टेज तैयार किया गया। आयोजन को लेकर मेहमानों की अगवानी के लिए हेरिटेज गेट व खिड़कियां तैयार की गई। मेहमानों का स्वागत रजवाडी परम्परा से किया। आयोजन में राजस्थानी संस्कृति की झलक नजर आई। तिलक लगाकर अतिथियों का स्वागत किया। सभी को उपरणा पहनाया गया। गुरुवार को प्रतिनिधि जग मंदिर और सिटी पैलेस जाएंगे। यहां लाइट एंड साउंड शो देखेंगे।
पावणों को भाया केसरिया बालम- लंगा, मांगणियार की ओर से केसरिया बालम आवो पर वाद्य यंत्रों से प्रस्तुति दी गई। वहीं घूमर नृत्य, जयपुर घराना के कलाकारों की ओर से कत्थक तराना, भवाई नृत्य, कालबेलिया, चरी, आंगी गैर, फूलों की होली का कार्यक्रम किया गया।
-------
Published on:
23 Mar 2023 07:45 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
