
ganesh chaturthi
उदयपुर. गणेश चतुर्थी पर्व सोमवार को श्रद्धा से मनाया गया। शहर के विभिन्न गणपति मन्दिरों में सुबह से विविध अनुष्ठान हुुए, वहीं श्रद्धालुओं ने शुभ मुहूर्त में प्रथम आराध्य गजानन को घर लाकर स्थापित किया। गणेश चतुर्थी पर बोहरा गणेश मंदिर पर मेला भी भरा ।
गणेश चतुर्थी से अनन्त चतुर्थी तक चलने वाले अनुष्ठान को लेकर सोमवार को घर-घर में गणपति प्रतिमा की प्रतिष्ठा की गई। इसके लिए ढोल ढमाकों के साथ लोग गणपति को ले गए और शुभ मुहूर्त में घरों में प्रतिष्ठा की गई।
जगह -जगह सजे पांडाल
घंटाघर स्थित महाराष्ट्र गणेश मंडल की ओर से लकड़ी की गणेश प्रतिमा स्थापित की गई । बापू बाजार में स्वास्तिक विनायक गणपति मंडल की ओर से उदयपुर चा राजा महोत्सव में सोमवार को गणपति बप्पा की स्थापना हुुुुई। इसके अलावा शहर में कई जगह सूरजपोल, धानमंडी, भोपालवाड़ी, अशोकनगर, भूपालपुरा, हिरण मगरी आदि जगह पर पांडाल सजाकर गणपति की स्थापना की गई।
Updated on:
02 Sept 2019 05:30 pm
Published on:
02 Sept 2019 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
