
हाइवे से जोडऩे को बनने लगा गौरव पथ
मेनार . ग्राम पंचायत मुख्यालय के समिति मार्ग पर एक किलोमीटर लम्बे ग्रामीण गौरव पथ का निर्माण शुरू हो गया है। गांव को भींडर-फतहनगर मुख्य मार्ग से हाइवे तक जोडऩे के लिए यह निर्माण हो रहा है। करीब 60 लाख की लागत से बन रहे गौरव पथ का कार्य लम्बे समय से अधूरा पड़ा था, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही थी। मौके पर खुदाई होने और गिट्टी पड़ी होने से दिक्कतें बहुत हो रही थी।
अब हाल ही में शुरू हुए निर्माण कार्य के जल्द पूरा होने पर राहगीरों को राहत मिलने जा रही है। सड़क निर्माण को लेकर गत वर्ष 2018 में कार्यादेश हुआ था, इसके बाद ठेकेदार की ओर से ग्रेवल और गिट्टी डाली गई, लेकिन निर्माण शुरू होते ही पुन: बन्दकर दिया गया। कार्य पीडब्ल्यूडी खण्ड वल्लभनगर के माध्यम से किया जा रहा है। गौरव पथ स्वीकृति होने के बाद भी निर्माण नहीं होने को लेकर राजस्थान पत्रिका ने 'अरसे से अधूरा गौरव पथ आवागमन में ग्रामीणों को हो रही परेशानीÓ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ है।
खत्म होगा डाक बंगला से जाने का झंझट
अब तक गौरव पथ का निर्माण नहीं होने से मेनार से नेशनल हाइवे-76, वाना, बरोडिया, समिति वार्ड और काला भाटा महादेव मंदिर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सिक्सलेन विस्तार के तहत डाक बंगला के यहां निर्माण और मुख्य चौराहे पर ब्रिज का कार्य चल रहा है, वहीं समिति और वाना बरोडिया के लिए 3 किलोमीटर जाना पड़ता है। ऐसे में हाइवे जाने वाले लोग समिति मार्ग से मुख्य संपर्क सड़क का उपयोग करते हैं। ऐसे में गौरव पथ निर्माण होने से लोगों को लाभ होगा। ऐसे में डाक बंगला से जाने का झंझट खत्म हो जाएगा।
इनका कहना
ग्राम पंचायत के तहत समिति मार्ग पर हाइवे पर पहुंचने के लिए 1 किलोमीटर लम्बाई वाले ग्रामीण सड़क गौरव पथ का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। कार्य 7 से 10 दिन में पूरा हो जाएगा। सीमेंटेड सड़क बनाई जा रही है। दोनों तरफ पटरियां और आबादी क्षेत्र में नालियां भी बनाई जाएगी।
अंचल गुप्ता, एइएन, पीडब्ल्यूडी खण्ड वल्लभनगर
Published on:
30 Dec 2019 02:14 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
