20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

VIDEO: राजस्थान की जलपरी ने समुद्र में साढ़े दस घंटे में 47 किलोमीटर तैरने का रिकॉर्ड बनाया

उदयपुर की बेटी ने रचा इतिहास्।

Google source verification

उदयपुर।

राजस्थान के उदयपुर की जलपरी गौरवी सिंघवी ने मंगलवार को मुंबई के जुहू बीच के खारदंडा से गेटवे ऑफ इंडिया तक समुद्र में लगातार साढ़े दस घंटे में 47 किलोमीटर तैरने का एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।

 

14 वर्षीय गौरवी के कोच महेश पालीवाल ने बताया कि गौरवी ने तड़के साढ़े तीन बजे समुद्र में तैरना शुरू किया और करीब डेढ़ बजे उसने अपना सफर पूरा किया। गौरवी दोपहर डेढ़ बजे जैसे ही गेटवे ऑफ इंडिया पहुंची तो वहां मौजूद उसके माता-पिता एवं सहपाठी छात्राओं ने उसका जोरदार स्वागत किया।

 

पालीवाल ने बताया कि नया कीर्तिमान बनाने के लिए गौरवी ने रविवार को करीब दो घंटे तक पूर्वाभ्यास भी किया और जब वह पूरी तरह आश्वस्त हो गई तो वो इस मिशन के लिए तैयार हो गई।

 

गौरतलब है कि प्रदेश की जलपरी गौरवी ने पहले भी अरब सागर में लगातार 36 किलोमीटर तैरने का रिकार्ड बनाया है। गौरवी का लक्ष्य एशियाड और ओलम्पिक खेलों में भाग लेने का है जिसके लिए वह पूरी तैयारी कर रही है।

https://twitter.com/hashtag/GauraviSinghvi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw