
उदयपुर . जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल में न्यूरो क्रिटिकल केयर विभाग की शुरुआत के साथ प्रतापनगर क्षेत्र स्थित मेडिकल कॉलेज परिसर में ब्रेन, स्पाइन और ट्रोमा वार्ड का शुभारंभ हुआ। समूह निदेशक डॉ. आनंद झा ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में सालाना सडक़ दुर्घटना में होने वाली 10 हजार मौतों के मामले में उदयपुर का स्थान तीसरे पायदान पर है। ऐसे में दिल्ली-मुंबई के बीच स्थित उदयपुर में ट्रोमा केयर को अधिक संजीदा बनाने के उद्देश्य से क्रिटिकल केयर विभाग को सक्रिय किया गया है।
इसके अलावा जीबीएच जनरल व बेड़वास हॉस्पिटल में भी विभाग के विशेषज्ञों की सेवाएं शुरू की गई हैं। यहां न्यूरोलॉजिस्ट एवं विषय विशेषज्ञों की हर समय उपस्थिति रहेगी। हर माह के प्रत्येक बुधवार केा नेक एंड बेक कंपलीट स्पाइन केयर क्लीनिक भी शुरू किया गया है।
व्यवस्थाओं के उपयोगी संचालन एवं प्रशिक्षण को लेकर ही अमरीका के न्यूरोएनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉ. दीपक शर्मा की उदयपुर में उपस्थिति सुनिश्चित की गई है। डॉ. झा ने बताया कि हॉस्पिटल का वार्ड आम रोगियों के लिए पूरी तरह नि:शुल्क रखा गया है, जबकि आईसीयू की सुविधा अन्य हॉस्प्टिल की निर्धारित दर से बहुत कम रखी गई है।
गौरतलब है कि यह हॉस्पिटल नेशनल एग्रीडेश बोर्ड ऑफ हॉस्पिटल (एनएबीएच) मानदण्डों पर प्रमाणित है।
दो दिवसीय कार्यशाला : शनिवार शाम मल्लातलाई क्षेत्र स्थित होटल में आयोजन सचिव डॉ. कमलेश भट्ट के संयोजन में उदयपुर अपडेट इन न्यूरो क्रिटिकल केयर से जुड़ी दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इसमें संभाग एवं अन्य जगहों से आए करीब 200 चिकित्सकों ने हिस्सा लिया।
बागोलिया बांध को भरने की कवायद
उदयपुर. बागोलिया बांध को भरने की कवायद की जा रही है। विधायक दलीचंद डांगी ने सिंचाई मंत्री डॉ. रामप्रताप से मुलाकात कर इस पर चर्चा की।
मंत्री ने बागोलिया बांध का नक्शा देखकर कहा कि बागोलिया बांध को भरने के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। शीघ्र ही बागोलिया बांध में पानी उपलब्ध हो जाएगा।
Updated on:
08 Oct 2017 11:14 pm
Published on:
08 Oct 2017 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
