
उदयपुर . ग्लोबल एग्रोटेक मीट (ग्राम) में आए भोले-भाले ग्रामीणों को यौन शक्ति बढ़़ा़ने के नाम पर जमकर सेक्स टॉनिक बेचे गए। इस स्टॉल पर ग्रामीणों ने जमकर खरीदारी की। कई सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भी वहां पहुंचे, लेकिन बिना परिचय दिए और बिना मोलभाव कराए चुपचाप सेक्स टॉनिक खरीद कर चलते बने। किसानों को विश्वभर में कृषि क्षेत्र में अपनाई जा रही उन्नत तकनीक, जैविक खेती व नवाचारों की जानकारी देने के लिए ग्राम का आयोजन किया गया, जो स्टॉल आवंटन में गड़बड़ी के चलते अपने लक्ष्य से भटक गया।
उन्नत खाद-बीज तथा प्रसंस्करण तकनीक की जानकारी देने के लिए प्रदर्शनी लगाई गई थी। इसी डोम में एक स्टॉल पर सिर दर्द, कमर दर्द, साइटिका, न्यूरोपैन, चर्म रोग, गठिया, गैस्ट्रिक, हृदयरोग जैसी गंभ्ाीर बीमारियों इलाज के दावे के साथ इनकी दवा के नाम पर डिब्बी, शीशी और विभिन्न पैकिंग में कुछ सामग्री बेची गई। पत्रिका टीम ने जब सेक्स टॉनिक की फोटो ख्ाींची तो दुकानदार ने मना दिया और डिब्बे व शीशियां उठाकर काउंटर के नीचे रख्ाे थैले में डाल दी। कुछ देर के बाद पुन: उनकी बिक्री शुरू कर दी ग्ाई।
यह उठ रहे हैं सवाल
- सेक्स टॉनिक व विभिन्न गंभीर बीमारियों की कथित दवाइयों के उत्पादों को बेचकर किसानों का सशक्तिकरण आखिर कैसे किया गया।
-इस स्टॉल पर ना कृषि की उन्नत तकनीक का प्रदर्शन किया गया, ना ही नवाचार के बारे में जानकारी दी गई। ऐसे में एग्रोटेक मीट में ऐसी स्टॉल किसको फायदा पहुंचाने के लिए लगवाई गई?
- ग्राम में कई मंत्री, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद थे। उनकी ग्राम में चल रही हर गतिविधि पर पैनी नजर थी। ऐसे में सेक्स टॉनिक बिकते रहे और उन्हें पता तक नहीं चला या उन्होंने जान-बूझकर आंखेें मूंदे रख्ाी?
Published on:
09 Nov 2017 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
