
jholachap doctor
गोगुंदा . झोलाछाप के इलाज से एक महिला व मासूम बच्ची की मौत के बाद चिकित्सा विभाग अब जागा है। विभाग ने बुधवार को कस्बे में एक झोलाछाप के क्लीनिक छापा मार कर दवाइयां जब्त की।राजतिलक स्थल के समीप क्लीनिक चला रहे झोलाछाप के बारे में ग्रामीणों की शिकायत पर चिकित्सा विभाग से डॉ यतीश उपाध्याय मौके पर पहुंचे तो क्लीनिक में दो बेड लगे मिले। इन बेड पर दो महिलाएं इलाज के लिए भर्ती थी। क्लीनिक पर कई रोगी भी बैठे हुए थे, वहीं पास की दुकान में मेडिकल स्टोर खोल रखा था। चिकित्सा टीम ने क्लीनिक बंद करवा झोलाछाप को चिकित्सालय लेकर आई। उल्लेखनीय है कि कस्बे में चिकित्सालय परिसर के 500 मीटर के दायरे में झोलाछाप की 5 क्लीनिक हैं, वहीं दो बड़े अस्पताल चल रहे हैं जिनमें नर्सिंग कर्मचारी डॉक्टर बनकर इलाज कर रहे है।
कुछ झोलाछाप ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता होने का प्रमाण पत्र दिया है जो दो-तीन तरह की दवाइयां रख इलाज कर सकते हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकते हैं।
डॉ ओपी रायपुरीया,
ब्लॉक चिकित्साधिकारी
Published on:
31 Oct 2019 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
