
इन बैंक कार्मिकों पर क्या गुजर रही: मांगों को लेकर सड़क पर उतरे
उदयपुर. 15वें वेतन समझौते को लागू करने सहित अन्य मुद्दों को लेकर शुक्रवार को सहकारी बैंक के कार्मिकों ने लगातार दूसरे दिन प्रधान कार्यालय बापू बाजार के बाहर धरना प्रदर्शन किया। यूनाइटेड फोरम ऑफ को-ऑपरेटिव बैंक यूनियर के यूनिट अध्यक्ष उदयलाल मीणा के नेतृत्व में कार्मिकों ने प्रदेश स्तरीय आंदोलन के तहत प्रदर्शन में हिस्सा लिया। मीणा ने कहा कि कांग्रेस सरकार घोषणा पत्र में उल्लेखित सहकारी बैंक कार्मिकों की समस्याओं का समाधान होगा, के क्रम में प्रदेश के राज्य सहकारी बैंक, 29 जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक, राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक एवं 36 प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों के 5 हजार कार्मिकों का जनवरी 2014 से वेतनमान, भत्तों एवं सुविधाएं में बढ़ोत्तरी व सुधार के लिए 15वां वेतन समझौता लागू किया जाना लम्बित है। सहकारी बैंक कार्मिकों के लिए 15वां वेतन समझौता दिए जाने कि प्रमुख शासन सचिव सहकारिता की अध्यक्षता रजिस्ट्रार सहकारी समितियॉं, प्रबन्ध निदेशक शीर्ष बैंक व राज्य भूमि विकास बैंक, मुख्य लेखा अधिकारी एवं मुख्य अंकेक्षक सहकारी विभाग की सदस्यता में बनी द्विपक्षीय वार्ता कमेटी ने सगंठनों के साथ कई दौर की वार्ता कर अभिशंषा रिपोर्ट वित्त विभाग को अक्टूबर 2018 में भिजवा दी थी। इस दौरान प्रदर्शन करते हुए कार्मिकों ने सरकार तक उनकी आवाज पहुंचाने के प्रयास किए।
Published on:
02 Feb 2019 01:48 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
