12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रों के लिए खुशखबरी: अब विद्यार्थी के बैंक खाते में ही जमा होगी छात्रवृत्ति, जनजाति विभाग ने दिए ऐसे निर्देश

उदयपुर.विभाग ने सभी विद्यार्थियों के खाते खुलवाने के लिए छात्रावासों के वार्डन को पाबंद किया है।

2 min read
Google source verification

उदयपुर . जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के तहत संचालित आवासीय स्कूल, आश्रम और खेल छात्रावासों के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति अब उनके खाते में ही जमा कराई जाएगी। विभाग ने सभी विद्यार्थियों के खाते खुलवाने के लिए छात्रावासों के वार्डन को पाबंद किया है।

जानकारी के अनुसार छात्रवृत्ति के नकद भुगतान की व्यवस्था मौजूदा सत्र से समाप्त कर दी गई है। दूसरी ओर, बैंक में सभी विद्यार्थियों के खाते नहीं होने और आईएफएससी कोड गलत भर दिए जाने से जनजाति छात्रावासों के आधे विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। जनजाति विकास अधिकारियों का कहना है कि पूर्व में छात्रवृत्ति छात्रावासों के नाम से खुले बैंक खातों में जमा कराते थे। ऐसे में विद्यार्थी को भुगतान हुआ या नहीं, विभाग इसकी सही मॉनिटरिंग नहीं कर पाता था। बैंक खाते में छात्रवृत्ति जमा होने से मॉनिटरिंग के साथ पारदर्शिता रहेगी। डिजिटल इंडिया अभियान को भी सम्बल मिलेगा।

READ MORE: #Suicide case: आपने हमें मुसीबतों से लडऩा सिखाया..आप हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे सर... we miss you sir..

यह आ रही है परेशानी
सरकार ने विभाग को ऑनलाइन छात्रवृत्ति भुगतान के लिए निर्देशित किया है। काफी संख्या में विद्यार्थी ऐसे हैं, जिनके खाते बैंकों में नहीं हैं। विभाग को दिए गए बैंक खाता विवरण में काफी विद्यार्थियों ने आईएफएससी कोड या तो भरे ही नहीं या गलत भर दिए हैं। खाता संबंधी इन समस्याओं के चलते अभी तक करीब आधे विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति अटकी पड़ी है। बता दें कि जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर से जिले में करीब 72 आवसीय स्कूलों और छात्रावासों का संचालन किया जा रहा है। इनमें 5500 विद्यार्थी हैं। अधिकारियों के अनुसार ऑनलाइन छात्रवृत्ति योजना से पभविष्य में विद्यार्थियों को काफी राहत रहेगी। निश्चित अवधि में भुगतान हो सकेगा।

छात्रवृत्ति का भुगतान ऑनलाइन ही किया जाएगा। इससे व्यवस्था में पारिदर्शिता आएगी। सभी छात्रवासों के वार्डन को सभी विद्यार्थियों के खाते खुलवाने के निर्देश दे दिए हैं। बैंक में खाता धारक विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति उनके खातों में जमा करा दी गई है।
कृष्णपाल सिंह चौहान, प्रोजेक्ट ऑफिसर, जनजाति विकास विभाग, उदयपुर