
,,
उदयपुर@पत्रिका। Government Job 2023 : सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबर है कि गृह विभाग की ओर से राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के 3578 पदों पर भर्ती जारी की गई है। भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल पदों पर भर्ती होगी।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 लिए योग्य एवं इच्छुक महिला-पुरुष अभ्यर्थी राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 7 से 27 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल टेस्ट, शारीरिक मापदंड, लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
स्टेनोग्राफर पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 तक : इधर, राजस्थान उच्च न्यायालय में स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट hcraj. nic. in पर जाकर कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त है।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से स्टेनोग्राफर के कुल 277 पद भरे जाएंगे। वहीं, आवेदकों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में नियुमानुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन पत्र में संशोधन के लिए भी मिलेगा मौका
जानकारी के अनुसार 28 से 30 अगस्त तक आवेदन पत्र में संशोधन और त्रुटि सुधार के लिए वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध कराया जाएगा। भर्ती के लिए रिक्त पद, आरक्षण, पात्रता, कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) पाठ्यक्रम, योग्यता, लिखित परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया की जानकारी एवं महत्वपूर्ण निर्देश राजस्थान पुलिस की वेबसाइट www. police. rajasthan. gov. in पर अपलोड कर दिए गए हैं।
Published on:
05 Aug 2023 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
