
उदयपुर दुनिया की दूसरी बेस्ट सिटी, जयपुर का नम्बर जानकर चौंक जाएंगे
Good News : लेकसिटी उदयपुर ने दुनिया में फिर अपनी खूबसूरती का डंका बजाते हुए दुनिया के सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशंस व बेस्ट सिटीज में अपना स्थान बनाया है। ट्रेवल एंड लीज़र मैग्जीन ने दुनिया के सबसे पसंदीदा यात्रा स्थलों व बेस्ट शहरों (Best Cities) की सूची जारी की है, इसमें राजस्थान का उदयपुर दुनिया के दूसरे सबसे पसंदीदा शहरों के रूप में शामिल हुआ है।
ट्रेवल प्लस लीजर रीडर्स अवार्ड ने दुनिया के शीर्ष 25 सबसे पसंदीदा शहरों को सूचीबद्ध किया है, जिसमें मैक्सिको का सैन मिगुएल डी अलेंदे पहले स्थान पर, राजस्थान की उदयपुर दूसरे स्थान पर और जयपुर 21वें स्थान पर है। गौरतलब है कि इससे पूर्व वर्ष 2023 और 2021 में भी उदयपुर इस सूची में दूसरे स्थान पर रहा है।
दुनिया के दूसरे सबसे बेस्ट शहर की सूची में शामिल उदयपुर के लिए एक रीडर ने लिखा कि यह शहर आनेवाले कुछ समय में भारत के बारे में आपकी समझ को और समृद्ध करेगा। वहीं, एशिया के 2025 के 15 फेवरेट शहरों की सूची में उदयपुर टॉप पर रहा है।
यह भी पढ़ें -
इस सूची में भारत के तीन शहर शामिल हैं, जिसमें उदयपुर के अलावा जयपुर 9वें स्थान पर और मुंबई 14वें स्थान पर रहा है। इस सूची में उदयपुर ने 91.75 का सबसे अधिक स्कोर किया।
यह भी पढ़ें -
Updated on:
13 Jul 2024 12:27 pm
Published on:
11 Jul 2024 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
