गूगल मैप्स से चले गए सिंगल रूट पर, फंस गए जर्मनी और उत्तराखण्ड के पर्यटक
उदयपुरPublished: Jun 29, 2021 09:18:38 am
मेनार में 2 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेक्टर से निकाली पर्यटकों की कार


गूगल मैप्स से चले गए सिंगल रूट पर फंसी कार।
उमेश मेनारिया
मेनार ( उदयपुर) . अनजान रास्तों में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए हम अक्सर गूगल मैप्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन मेनार में पर्यटक को गूगल मैप्स पर 'भरोसा' उस समय भारी पड़ गया, जब वह ऐसी जगह में फंस गए जहां से निकलना मुश्किल भरा था। गूगल मैप्स के सहारे चल रहे इन पर्यटकों को मैप्स ने ऐसे सिंगल रूट में आगे बढ़ा दिया, जो कीचड़ से भरा था और उस रूट से वापस लौटना मुमकिन नहीं था। इन रास्ते में इनकी गाड़ी घंटों तक फंसी रहीं ।