
बैंण्ड बाजे और जुलूस के रूप में पालकी नयापुरा चैराहा, खाई रोड, रामपुरा, पुरानी धानमंडी, सब्जीमण्डी होते हुए गीता भवन पर विसर्जित हुई। जहां 11 मेधावी छात्र छात्राओं और 5 वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया तथा 101 दीपकों से महाराज अग्रसेन की प्रतिमा की महाआरती की गई।
उदयपुर. सकल अग्रवाल समाज की ओर से अग्रसेन जयन्ती महोत्सव समिति महाराजा अग्रसेन की बुधवार को 5142वीं जयंंती मनायी जा रही है। स्थानीय अग्रवाल समाज की सभी पंचायतेंं पिछले 1 महीने से सामूहिक रूप से अनेक सामाजिक-सांस्कृतिक साहित्यिक, सौन्दर्य, फैशन शो, क्रिकेट मेच आदि प्रतियोगिता आयोजित कर की गई।
प्रवक्ता नारायण अग्रवाल ने बताया कि अब अग्रसेन जयंंती के मुख्य समारोह के तहत शहर की सभी पंचायतों के द्वारा सामूहिक रूप से बुधवार को गुलाबबाग स्थित राजस्थान महिला विद्यालय प्रांगण में सुबह 7.30 बजे से जयन्ती महा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
शोभायात्रा में समाज की 51 से भी अधिक महिलाएं केशरिया पारम्परिक वेषभूूूूषा में सिर पर कलश धारण कर जुलूस चलेंंगी। महाराजा अग्रसेन एवं उनके अठारह पुत्रों के संग भव्य दरबार की झांकी। समाज के युवा इसे संजीव एवं जीवन्त रूप प्रदान करेंगे। व्यसन मुुक्ति के साथ-साथ अनेक भव्य झांकियां शोभायात्रा में शामिल हो नगर भ्रमण कर पुन: वापसी में रथ सहित मंदिर में विराजमान होंगे।
इस अवसर पर पांचों समाज के महासचिव अग्रवाल वैष्णव समाज के संजय अग्रवाल कानूंगा, प्रवासी अग्रवाल समाज के राजेश अग्रवाल, लक्ष्करी अग्रवाल पंचायत के शिव प्रकाश अग्रवाल, अग्रवाल दिगम्बर जैन पंचायत के अशोक अग्रवाल, धानमण्डी अग्रवाल समाज के जगदीश चन्द्र भण्डारी, मुख्य संयोजक जयन्ती कैलाश चन्द्र अग्रवाल कोशाध्यक्ष, राजेन्द्र बंसल एवं स्वागत समिति अध्यक्ष मदलाल अग्रवाल, रामचन्द्र अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल उपस्थित थे।
Updated on:
09 Oct 2018 08:23 pm
Published on:
09 Oct 2018 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
