
video : नवरात्र स्थापना कल से, मां के मंदिरोंं में होगी घट स्थापना.. 9 दिनों तक खनकेंगे डांडिया
प्रमोद सोनी/उदयपुर. शारदीय नवरात्र बुधवार से शुरू होगी। माता जी मंदिरों व देवरों में घट स्थापना के साथ ही ज्वारे बोये जाएगें। मां के आगमन के साथ ही शुभ समय का आरंभ माना जाता है। इस बार मां का आगमन नौका पर हो रहा है। जो पूरे देश के लिए सिद्धिदायक है। इसी तरह विजयादशमी शुक्रवार को पड़ रही है जिससे मां की विदाई गज पर होगी। यह संयोग भी शुभ फलदायक है। शास्?त्रों के अनुसार अमावस्?यायुक्?त शुक्?ल प्रति?पदा मुहूर्त में कलश स्थापित करना वर्जित होता है। इसलिए किसी भी हाल में मंगलवार को कलश स्?थापना नहीं होगी। यह बुधवार को ही कलश स्थापना होगी।
बुधवार को नवरात्र घट स्थापना का मुहूर्त
पंडित गौरव शर्मा के अनुसार बुधवार को नवरात्र पर्व पर घट स्थापान का मुहूर्त सुबह 6.30 बजे से 9.30 बजे तक व सुबह 11 बजे से दोपहर 12.25 बजे तक का मुहूर्त शुभ रहेगा।
जगह जगह होंंगे गरबा आयोजन
शहर में सैकडों जगह गरबा पांडालो में मां अम्बे व दुर्गा माता की प्रतिमा व तस्वीरे स्थापित होगी व गरबा आयोजन होगे। इसके लिए गरबा पांडाल सज गये है। शहर के जगदीश चौक मेवाड सेना, घंटाघर अन्नपुर्णा माता गरबा मंडल,धानमंडी गरबा मंडल आदि जगह गरबा आयोजन होगें। वही श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज सेवा समिति की ओर से श्रीनाथ मंदिर में गरबा आयोजन होगा जिसमें सिर्फ समाज के युवक युवतिया व महिला-पुरूष ही शामिल होगे यह जानकारी नरेश जवड़ा ने दी। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला शाखा कार्यकारिणी एवं महिला प्रकोष्ठ के दो दिवसीय 11 एवं 12 अक्टूबर को डांडिया महोत्सव का आयोजन सेक्टर 11 महालक्ष्मी मंदिर पार्क में होगा। अर्चना कुलश्रेष्ठ व निर्मला भटनागर ने बताया इस मौके पर इसमें कायस्थ समाज के सभी लोगों का प्रवेश निशुल्क रहेगा।
पारम्परिक गरबा होंंगे
शहर के भट्टमेवाडा,नागर, औदिच्य, गुजराती मोची, वारी समाज समाज के लोग पारम्परिक गरबा करते है। इस दौरान बीच में गरबा रखकर महिलाए व पुरूष चारों तरफ गरबा करते है। व नंगे पांव रहकर गरबा करते है।
READ MORE : changemakers : राजस्थान का रण : उदयपुर जिले के टॉप चेंजमेकर्स और प्रमुख दलों के संभावित योद्धा... अब इन पर टिकी नजरेें http://bit.ly/2EijtJV
बाजार सजे
नवरात्र को लेकर शहर के इलेक्ट्रोनिक व दुपहीया,चारपहीया वाहनों के शोरूम सजे। इन शोरूमों पर वाहनो व इलेक्ट्रोनिक सामग्री की बुकिंगेंं हुई।
बाजार में खरिदारों की भीड़ रही
बाजार में जगह जगह पूजन सामग्री की दुकाने लगी। इस दौरान मंडी में पूजन सामग्री माताजी की चुंदड व चूडी टीका, मेहंदी, नारियल, मिट्टी के धुपान आदि की खरिदारी की गई।
Updated on:
09 Oct 2018 04:24 pm
Published on:
09 Oct 2018 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
