प्रमोद सोनी/उदयपुर. शहर की पिछोला झील के चांदपोल के समीप संंस्कृत कॉलेज की दीवार पर ग्रीन पौधे लगाए गए ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को झील के किनारे सुकून मिले व दीवार भी खूबसूरत दिखे। साथ ही वहांं कोई गंदगी नहींं करे । लेकिन देखरेख के अभाव में असामाजिक तत्वों ने वहां लगे पौधे भी नष्ट कर दिए व वहांं पर शराब पीकर खाली बोतलेंं रखने का स्थान बना दिया है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि स्मार्ट सिटी के तहत पिछोला की दीवार को सुंदर ग्रीनवॉल तो बना दी लेकिन उसके बाद यहां देखरेख कोई नहींं करता है यहां लगी लाइटेंं भी असामाजिक तत्वों ने तोड़ दी।