20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक-युवती की वीभत्स तरीके से हत्या: संदिग्धों से पूछताछ, सीसीटीवी फुटेज खंगाले

प्रेम संबंध मानते हुए ऑनर कीलिंग का ही संदेह

2 min read
Google source verification
gogunda_2.jpg

,,

थाना क्षेत्र के मजावद- उबेश्वर मार्ग पर विहाल घाटा के समीप जंगल में युवक-युवती की वीभत्स तरीके से हत्या के मामले में दूसरे दिन भी पुलिस जुटी रही, लेकिन आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। घटना को लेकर पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है, जो आरोपियों की तलाश में जुटी है। मृतकों के संपर्क वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है।

जंगल में शव मिलने के मामले में पुलिस प्रेम संबंध को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। युवती के बडग़ांव स्थित मकान से घटना स्थल तक के बीच जहां कहीं सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उनके फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जांच में गोगुंदा के साथ ही नाई थाना पुलिस भी जुटी है, जिसने संदिग्ध से पूछताछ की है।

सुनसान जगह पर वारदात

युवक-युवती के शव जहां मिले वह क्षेत्र सुनसान होकर घना जंगल क्षेत्र है। आसपास ग्रामीणों की आवाजाही भी कम ही रहती है। ऐसे में आसपास सीसीटीवी कैमरे भी नहीं है। ऐसे में पुलिस जांच में फिलहाल कुछ सफलता नहीं मिली है। आरोपियों ने जिस प्रकार हत्या की और पत्थर से चेहरे कुचले, शवों पर केमिकल डाला, प्राइवेट पार्ट काट कर हत्याकांड को वीभत्स रूप दिया।

यह था मामला

गोगुंदा थाना क्षेत्र के मजावद- उबेश्वर मार्ग पर विहाल घाटा के समीप जंगल में शुक्रवार सुबह वीभत्स तरीके से युवक-युवती की हत्या कर दी गई थी। शव दो दिन पुराने होने की जानकारी मिली। हत्या के बाद दोनों शवों को निर्वस्त्र करके फेंक दिया गया था। आसपास ही दोनों के कपड़े और मोबाइल भी मिला। युवक की पहचान जावरमाइंस के पलोदड़ा निवासी राहुल पुत्र चतर सिंह मीणा और युवती की पहचान मदार बडग़ांव निवासी सोनू कुंवर पुत्री भूरसिंह राजपूत के रूप में हुई। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे। युवक-युवती घर से 2 दिन से लापता थे। युवक सरकारी स्कूल में शिक्षक था, वहीं युवती बडग़ांव में सिलाई कार्य करती थी। युवक शादीशुदा था, वहीं युवती तलाकशुदा थी।