19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवरात्र में दर्शन करने यहां के प्रस‍िद्ध अंबामाता मंदिर में उमड़ रहे श्रद्धालु.. रात को गरबा में भी खूब थिरक रहे

www.patrika.com/rajasthan-news

less than 1 minute read
Google source verification
menar

अगर आपके पास भी आए इस तरह का कॉल तो सावधान रहें...दूसरों को भी करें सचेत..

उमेश मेनारिया/मेनार. प्रसिद्ध शक्तिपीठ अम्बे माता मंदिर में नवरात्र महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओंं की भीड़ उमड़ रही है । दर्शन करने उदयपुर , चिताैैड़ जिले से लोग उमड़े । इधर आवरी माता जाने वाले पैदल यात्रि‍यों का जत्था भी देर रात मंदिर पहुँचे । शाम ढलते ही कस्बे के अम्बा माता नोहरा ,थम्भ चाैैक के यहांं गरबा डांस हुआ । महिलाओंं सहित युवक युवतियोंं ने माता रानी के भक्ति गीतों पर नृत्य किया । चतुर्थी के मौके पर प्रसिद्ध शक्तिपीठ अम्बे माता मंदिर परिसर में आधी रात को भक्तों का तांता लगा रहा । आधी रात को हुई कालिका माता की झांकी एवं आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओंं ने भाग लिया । आशा वैष्णव एंड पार्टी द्वार विशाल भजन संध्या कल इधर कल मंगलवार को होने वाली विशाल भजन संध्या को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है । अम्बा माता नोहरे में गुजरात की प्रसिद्ध कलाकार आशा वैष्णव एन्ड पार्टी द्वारा लाइव गरबा डांस एवम भजन संध्या कल मंगलवार को शाम 8 बजे से आयोजित होगी । 2 घण्टे लाइव गरबा डांस के बाद विशाल भजन संध्या होगी । इस हेतु 8 से 10 हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था हेतु भव्य पांडाल गया है । गुजरात की प्रसिद्ध गायिका कलाकार आशा वैष्णव के उदयपुर अंचल में हो रहे पहले लाइव प्रोग्राम को लेकर क्षेत्रवासियों में काफी उत्साह है ।