27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

VIDEO : दीपक माहेश्वरी बोले सब्जी विक्रेताओं से यूजर चार्ज वसूल सुविधा दीजिए

बोले उदयपुर में

Google source verification

उदयपुर. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 की राज्य स्तरीय कमेटी के चेयरमैन एवं राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश दीपक माहेश्वरी ने कहा कि शहर को साफ-सुथरा रखने में हर नागरिक की जिम्मदेारी होती है और इसके लिए जागरूकता के अभियान भी चलाए जाए। वे बुधवार को उदयपुर नगर निगम के मिनी सभागार में शहर व जिले के नगर निकायों के अधिकारियों व शहर के प्रबुद्ध नागरिकों से संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि निकायों को सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं से भी यूजर चार्ज वसूले लेकिन इसके बदले उनको सुविधा जरूर दी जाए, उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के कार्य को समयबद्ध चलाया जाए, उन्होंने जोर दिया कि जिस क्षेत्र में गाड़ी जिस समय पर जा रही है वह समय नियमित रहे, कभी बदलाव नहीं हो, साथ के साथ बाजारों व व्यवसायिक केन्द्रों पर भी साफ-सफाई को लेकर बेहतर काम किया जाए। उन्होंने डूंगरपुर नगर परिषद के पैटर्न की प्रशंसा करते हुए कहा कि उसे भी बहुत कुछ स्वीकार करेंगे तो सूरत व सीरत बदलेंगी। इस दौरान नगर निगम, जिले की नगर पालिकाओं के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़