22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में ओले, तेज बारिश और मेघगर्जन के साथ चमकी बिजली, IMD ने आज 20 से ज्यादा जिलों में दे दिया Orange Alert

Rajasthan Weather Update: जीरे व ईसबगोल के साथ सबसे ज्यादा गेहूं की फसल में नुकसान होने की आशंका बनी हुई है। ओसियां क्षेत्र के जसनाथ बाड़ी में ओले भी गिरे।

3 min read
Google source verification

Today Orange ALERT: पिछले दिनों से तीखे तेवर दिखा रही गर्मी में अब कुछ नरमी देखी गई है। दोपहर में धूप तेज रही, लेकिन कुछ हद तक राहत मिली है, हवाओं ने गर्मी पर असर डाला तो पिछले दो दिन में ही दिन-रात का तापमान 4-4 डिग्री तक गिरा है। इधर देर रात मौसम का पलटवार हुआ। रात 2 बजे तेज हवाओं के साथ बिजली चमकी। वहीं जिले में कई जगह हल्की-फुल्की बारिश हुई। तेज हवाओं से शहर में कई जगह बिजली गुल हो गई।

मेघगर्जन के साथ हुई तेज बारिश

वहीं प्रतापगढ़ जिले में आज अलसुबह मौसम ने अप्रत्याशित रूप से करवट ले ली। जिले के कई इलाकों में आज करीब सुबह 5 बजे अचानक आसमान में काले बादल छा गए और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। शहरवासी उस समय गहरी नींद में थे, जब तेज हवाओं की सरसराहट और बादलों की गड़गड़ाहट ने सभी को चौंका दिया।

देखते ही देखते पूरे शहर में बिजली की कड़क और मेघ गर्जना के बीच तेज बारिश होने लगी।गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से प्रतापगढ़ में भीषण गर्मी का दौर जारी था। तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा था। लू के थपेड़े लोगों को दिन में बाहर निकलने नहीं दे रहे थे।

ऐसे में आज सुबह की बारिश ने लोगों को राहत की सांस दी है। बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और वातावरण में ठंडक महसूस की जा रही है। हालांकि बारिश के साथ आई तेज आंधी ने शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति को बाधित कर दिया। कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई, जिससे लोगों को कुछ असुविधा का सामना करना पड़ा।

यहां गिरे ओले

भोपालगढ़ में भी थोड़ी देर रुकने के बाद अब फिर तेज बारिश शुरू हो गई। जिससे किसानों को भारी नुकसान की आशंका है। जीरे व ईसबगोल के साथ सबसे ज्यादा गेहूं की फसल में नुकसान होने की आशंका बनी हुई है। ओसियां क्षेत्र के जसनाथ बाड़ी में ओले भी गिरे।

ये रहा तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम 23.1 डिग्री दर्ज किया गया। एक दिन पहले गुरुवार को अधिकतम 39.9 और न्यूनतम 24.6 डिग्री रहा था। लिहाजा दिन के पारे में 2.9 डिग्री और रात के पारे में 1.5 डिग्री की गिरावट आई। दो दिनों में दिन के पारे में 4.4 डिग्री और रात के पारे में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।

आज ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। जिसके कारण अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, चूरू, हनुमानगढ़ और नागौर में मेघगर्जन, वज्रपात, झोंकेदार हवा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार की हवा चल सकती है।


यह भी पढ़ें : पश्चिमी विक्षोभ के असर से हुई झमाझम बारिश, आसमान से बरसे ओले, कल भी बड़ा अलर्ट


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग