23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओलावृष्टि से 75 गांवों की फसलें खराब, कलक्टर ने हालत देखकर किसानों से की चर्चा

कलक्टर ने किया ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, प्रभावित किसानों को त्वरित सहायता के निर्देश

2 min read
Google source verification
ओलावृष्टि से 75 गांवों की फसलें खराब, कलक्टर ने हालत देखकर किसानों से की चर्चा

ओलावृष्टि से 75 गांवों की फसलें खराब, कलक्टर ने हालत देखकर किसानों से की चर्चा

ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए कलक्टर ने दौरा किया। उन्होंने प्रभावित क्षेत्र वल्लभनगर के कीकावास, खोखरवास, मावली के ईंटाली, ढूंढिय़ा, भटेवर, कुराबड़ के भल्लों का गुड़ा व साकरोदा और गिर्वा के लकड़वास, कानपुर सहित अन्य प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। संबंधित अधिकारियों के साथ फसल खराबा का जायजा लेते हुए किसानों को शीघ्र सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।

कलक्टर ताराचंद मीणा ने प्रभावित फसलों की हालत देखकर चिंता जताई। उन्होंने पीडि़त किसानों के साथ संवाद करते हुए भरोसा दिलाया कि प्रशासन के स्तर पर हरसंभव सहायता मुहैया करवाई जाएगी। इस मौके पर संबंधित उपखण्ड व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक भूरालाल पाटीदार, संयुक्त निदेशक माधोसिंह सिंह चम्पावत, उद्यान विभाग की उपनिदेशक डॉ. लक्ष्मी राठौड़, कृषि अधिकारी पर्वतदान सिंह चारण, सहायक निदेशक कृषि डॉ. देवेंद्र प्रताप सिंह राठौड़, उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह, तहसीलदार छगनलाल रेगर, कृषि फसल बीमा के अनिल कोठारी, नारायण लाल, कृषि अधिकारी सीमा झगड़ावत, महेश आमेटा, सहायक कृषि अधिकारी जयश्री झाला मौजूद रहे।

मॉनिटरिंग के निर्देश

कलक्टर ने प्रभावित किसानों को त्वरित राहत प्रदान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दौरा करने और नुकसान की सूचना किसानों के माध्यम से बीमा कंपनियों को भिजवाने के निर्देश दिए। कलक्टर ने कहा कि किसान खराबे की सूचना तत्काल उपलब्ध कराए ताकि जल्द से जल्द राहत प्रदान की जा सके।

किसानों से अपील

किसान 72 घंटे में बीमित कम्पनी के टोल फ्री नंबर 18004196116 तथा 1800116515 पर सूचना दे सकते हैं। लिखित में सूचना बीमित कम्पनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इंडिया लिमिटेड को या मेल आईडी आरओ.जयपुर एटदीरेट एआईसी डॉट इंडिया डॉटकॉम पर भी देने के निर्देश दिए। क्रॉप इंश्योरेंस मोबाइल एप पर सूचित करके भी क्लेम किया जा सकता है।

विशेष गिरदावरी की स्वीकृति

राज्य सरकार की ओर से पाला व शीतलहर से रबी फसल में खराब होने से विशेष गिरदावरी की स्वीकृति प्रदान की गई है। कलक्टर मीणा ने बताया कि राजस्व विभाग के विशेष शासन सचिव विश्वमोहन शर्मा ने सभी कलेक्टर्स को रबी फसल 2022-23 के नुकसान का सर्वे करवाने व प्रभावित गांवों में आवश्यकता अनुसार निर्धारित मापदंड के तहत विशेष गिरदावरी शीघ्र करवाकर रिपोर्ट आपदा प्रबंधन एवं सहायता व नागरिक सुरक्षा विभाग को भिजवाने के लिए कहा है।

जनप्रतिनिधियों ने मांगा मुआवजा

मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर मावली विधानसभा क्षेत्र में हुए फसल खराबे की स्थिति बताई। उन्होंने किसानों को राहत पहुंचाने के लिए शीघ्रता दिखाने की मांग की है। इधर, विधानसभा क्षेत्र उदयपुर ग्रामीण के विभिन्न गांवों में फसलें बर्बाद होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है, उसके लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य डॉ. विवेक कटारा ने कलक्टर और राज्य सरकार को अवगत कराया। उन्होंने राज्य सरकार से पीडि़तों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने की मांग की।