26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

उदयपुर के युवाओं ने रावण की भूमि पर मनाया हनुमान का जन्‍मोत्‍सव, धराया छप्‍पनभोग, देखें वीड‍ियो

जिले के खरसाण गांंव के युवाओंं ने रावण की भूमि श्रीलंका मेंं हनुमान जयंती मनाई

Google source verification

नरेंद्र मेनारिया/खरसाण. उदयपुर जिले के खरसाण गांंव के युवाओंं ने रावण की भूमि श्रीलंका मेंं हनुमान जयंती मनाई। ये सभी युवा खरसाण के मेनारिया ब्राह्रण समाज के हैंं जो पेशे से रसोइये हैंं । युवाओंं ने दूरभाष पर बताया क‍ि हनुमान जयंती पर हनुमान जी को छप्पन भोग के प्रसाद का भोग लगाया। छप्पन भोग स्वयं के द्वारा बनाया गया व अशोक वाटिका स्थित हुनमान जी मंदिर मेंं भोग धराया गया। इस मौके पर हुनमान जी मंदिर को सजाया भी गया । मेवाड़़ के इन भक्तोंं ने हनुमानजी मंदिर , हनुमानजी प्रथम पदचिह्र्र, एवं रामायण काल से जुडे़ विभिन्न दर्शनीय स्थलोंं का भ्रमण किया। ये सभी युवा अन्तरराष्‍ट्रीय स्तर के कुक हैंं जो विश्व के सभी देशोंं मेंं खाना बना चुके हैंं । ये युवा खरसाण के गिरजाशंकर मेनारिया पाटवी , पुरूषोतम मेनारिया , शिव मेनारिया, रोशन मेनारिया, नानालाल ,कनक मेनारिया चौकडी, कन्हैैया लाल आद‍ि हैं । युवाओंं ने बताया कि हम वर्ल्‍ड टयूर पर जाते हैैं। इस बार हनुमान जयंती के अवसर पर श्रीलंका जाने का अवसर हुआ तो हमने अशोक वाटिका में हनुमान मंदिर मेंं हुनमानजी का जन्मोत्सव बडे़ धमधाम से मनाया ।