
उदयपुर . गुजरात में पाटीदार आंदोलन के प्रमुख व पटेल नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन पर कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के जो गुट बंटे हुए हैं, वे गठबंधन कर लें तो मेरी जरूरत ही नहीं। उन्होंने कहा कि हमारा किसी के साथ भी गठबंधन नहीं है। हार्दिक ने यह बात गुरुवार रात किसान क्रांति सेना के एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने गुजरात चुनाव में कांग्रेस को सहयोग पर कहा कि मैं पर्दे के पीछे रहकर जनता के अधिकारों और उनके मूल्यों की बात करता हूं। जनता ने मुझे अपना एजेन्ट बना लिया है, अब मेरा काम एजेन्ट बनकर उनकी हर एक चीजों को लोगों के सामने लाना है। हार्दिक ने राजस्थान विधानसभा चुनाव पर कहा कि हाल ही उपचुनावों के परिणाम में बदलाव देखा गया है। जनमानस का मूड है कि महारानी साहिबा को हटाकर किसी और को सीएम की कुर्सी पर बिठाया जाए। उन्होंने कहा कि राजस्थान में नगर निगमों ने करीब सात सौ मन्दिर तोड़े लेकिन हिन्दुत्व की बात करने वालों ने एक बार भी मुद्दा नहीं उठाया। बाद में हार्दिक ने किसानों से उनकी समस्याएं जानी और उन्हें संबोधित किया। किसानों ने समय पर बिजली नहीं मिलने, कृषि कनेक्शन नहीं देने, मण्डी में खरीद नहीं होने जैसी समस्याएं रखीं। इस अवसर पर गेहरीलाल डांगी, दलीचंद डांगी, पुष्कर डांगी सहित करीब डेढ़ सौ किसान व पटेल समाज के लोग मौजूद थे।
राजस्थान में करेंगे 14 किसान सभाएं
पटेल नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सत्ता के खिलाफ है, और विपक्ष का पूरी तरह से साथ देगें। उन्होंने कहा कि राजस्थान में उन्हें किसानों के हितों के लिए दौडऩा है। इसके लिए वह मई माह से राजस्थान में 14 सभाएं करेंगे। इसकी शुरुआत मेवाड़ से होगी उसके बाद वे जयपुर झालावाड़ जाएंंगे। पटेल ने पत्रिका से बातचीत में कहा कि अभी अभी उनकी मध्यप्रदेश के नीमच में बड़ी सभा है। वहां पर वे आंदोलन में मारे गए किसानों के परिवारों से मिलेंगे। उसके बाद वहां 24 विधानसभा क्षेत्र में घूमते हुए 8 सभा व दो रोड कर किसानों की मांगों व सरकार की नाकामी को उठाएंगे। उन्होंने कहा कि किसानों की सभाओं के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बातचीत की। उदयपुर में परिवार जैसा है, यहां मैंने समय बिताया है। मध्यप्रदेश जाने से पहले यहां के किसानों के मिलने आ गया। यहां के किसानों ने कई समस्या बताई है।
Published on:
06 Apr 2018 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
