14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरयाळो राजस्थान: मूक-बधिर और अंध विद्यार्थियों ने रोपे पौधे…

राजस्थान पत्रिका और नरेंद्र मोदी विचार मंच के साझा प्रयास से लगे 301 ट्री गार्ड सहित पौधे

less than 1 minute read
Google source verification

image

Madhulika Singh

Jul 24, 2017

प्रदेश को हरियाली से आच्छादित करने के लिए संकल्पित राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान महाभियान के तहत नरेंद्र मोदी विचार मंच की ओर से रविवार को पौधरोपण किया गया। इसके तहत हिरणमगरी सेक्टर-6 स्थित शिवपार्क में प्रज्ञा चक्षु उच्च माध्यमिक विद्यालय अम्बामाता और मूक-बधिर विद्यालय के छात्रों ने पौधरोपण किया।

मुख्य आयोजक नरेन्द्र मोदी विचार मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण रतलिया की अगुवाई में प्रज्ञाचक्षु विद्यार्थी प्रफुल्ल भारती, कालू मेघवाल, राजू धानवा, लोकेश मीणा, भूरसिंह और मूक-बधिर छात्रों राहुल मीणा, यशवंत जाट, गुलाबचंद मीणा, विशाल पाटीदार, भैरूलाल ने शिवपार्क उद्यान परिसर में अशोक, नीम व वटवृक्ष सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

READ MORE: हरयाळो राजस्थान: उदयपुर में मूक-बधिर और अंध विद्यार्थी लगाएंगे 301 पौधे

इस अवसर पर मंच के शहर जिला अध्यक्ष सीए प्रीतेश जैन, देहात अध्यक्ष संजय चंदेल, अजा-जजा के अध्यक्ष नरेश वसीटा, भाजपा नेता राजेश माली, नीरज सिंह, प्रद्युम्न गुढ़ा, गौरव तिवारी, जीतेन्द्र हरकावत, परमवीर राजावत, कपिल नाचाणी, गिरीश शर्मा सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

कॉलोनियों में भी लगाए पौधे

रतलिया ने बताया कि राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत प्रथम चरण में 301 ट्री गार्ड सहित पौधे लगाए गए। पार्क में पौधे लगाने के बाद मंच के सदस्यों ने आसपास की कॉलोनियों में भी ट्री गार्ड और पौधे लगाए। उपनगरीय क्षेत्र में अशोक, नीम, बहेड़ा, जाळ, कनेर, हरशृंगार, गूंदी व शीशम आदि प्रजातियों के पौधे लगाए। द्वितीय और तृतीय चरण में कुल 1000 से अधिक पौधे और ट्री गार्ड लगवाए जाएंगे।