
सुशीलसिंह चौहान/उदयपुर. खेल ही खेल में आमजन को स्वास्थ्य के प्रति सावचेत करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अनूठा प्रयोग किया है। सांप- सीढ़ी खेल की तर्ज पर सांप और सीढ़ी का उपयोग कर विभाग ने स्वास्थ्य जागरूकता से जुड़े फ्लेक्स तैयार करवाए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव टाक ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का यह नायाब तरीका खुद ही खोजा है। फिलहाल अनुप्रयोग के तौर पर कुछ फ्लेक्स ही तैयार करवाए गए हैं, जबकि सकारात्मक परिणाम सामने आने के बाद अनुप्रयोग को अन्य जगहों पर काम लिया जाएगा। विशेष यह है कि इस सांप-सीढ़ी की गिनती 71 पर ही खत्म हो जाती है।
सीढ़ी से सुरक्षा
- फ्लेक्स पर संख्या 7 का संदेश घर के समीप गंदा पानी इक_ा नहीं होने देने का है, जबकि 21वें क्रम पर पहुंचाने वाली सीढ़ी बताती है कि मेरा परिवार मलेरिया जैसी बीमारियों से सुरक्षित रहा।
- क्रम 17 आम आदमी को आयु के साथ एचआईवी टेस्ट के लिए प्रेरित करती है, जबकि 24 क्रम पर पहुंचती सीढ़ी जिंदगी को सुरक्षित बनाने का संदेश देती है।
- क्रम 23 पर सबसे लंबी सीढ़ी है। संदेश 100 दिन तक आयरन गोली लेने का है, जबकि 60 को जोडऩे वाली सीढ़ी खून की कमी से बचाव हुआ और ज्यादा ताकत का संदेश देता है।
- सरकारी अस्पताल में प्रसव कराने पर जन्मी बेटी का क्रम 29 सीढ़ी को 42वें स्थान पर पहुंचाता है, जिसमें मुख्यमंत्री राजश्री योजना तथा बिटिया के लिए शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य सुविधा के लिए 50 हजार रुपए की मदद की जानकारी है।
- क्रम 33 की सीढ़ी गर्भवती महिला को जीवन वाहिनी 104, 108 की जानकारी बताती है, जबकि यह सीढ़ी 48वें क्रम पर सही समय पर अस्पताल पहुंचने और स्वस्थ शिशु को जन्म देने का संदेशा देती है।
- फ्लेक्स में अंतिम सीढ़ी 51 पर है जो कि तंबाकू व सिगरेट छोडऩे को कहती है, जबकि 66 पर जुड़ी ये सीढ़ी कैंसर मुक्ति से जिदंगी को सफल बनाती है।
सांप ऐसे डसेगा
- गर्भवती ने एएनसी पंजीकरण नहीं कराया तो सांप की पूंछ उसे प्रसव के दौरान गंभीर समस्या आई।
- मैंने तंबाकू का नियमित सेवन किया तो सांप ने फेफड़ों का कैंसर, दांत में सडऩ, दिल की बीमारी, बालों का झडऩा जैसी बीमारियां देकर लाचार बना दिया।
- मेरे बच्चों को एचआईवी संक्रमण नहीं होता अगर गर्भावस्था के समय यह जांच करा ली होती।
- नियमित मेडिकल चेकअप की लापरवाही ने रोग की शुरुआत का आगाज होने का अहसास ही नहीं कराया।
- मित्र की जान नहीं बचा सका और अस्पताल से पहले मौत हो गई। तब याद आया कि 100 व 108 को डायल नहीं किया।
Published on:
06 Feb 2018 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
