28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

तेज रफ्तार कैश वेन ब्रेकर से उछलकर फुटपाथ पर चढ़ी, महिला का पैर कटा, तीन अन्य घायल, कई वाहन क्षतिग्रस्त

स्पीड इतनी तेज की सब्जी ठेला और महिला को बीस फीट घसीट दिया, शहर के बीच बड़ा हादसा, दिनभर बना रहा चर्चा का विषय

Google source verification

शहर के हिरणमगरी मेन रोड पर गुरुवार सुबह 10 बजे बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार कैश वेन ब्रेकर से उछलकर डिवाइडर पर चढ़ गई। यहां सब्जी विक्रेता दम्पती और दो अन्य व्यक्ति को चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी तेज थी कि करीब 20 फीट तक घसीट दिया। हादसे में सब्जी विक्रेता महिला का पैर कट गया, वहीं दो अन्य घायल हो गए। फुटपाथ पर छह टू-व्हीलर को भी रौंद दिया।

हादसे में लीमड़ी भींडर हाल आजाद नगर कच्ची बस्ती निवासी गीता पत्नी नारायणलाल अहीर, ग्रामीण डाककर्मी आयड़ लौहार कॉलोनी निवासी जमीन खां पुत्र नियाज मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गए। गीता के पति नारायणलाल और पास ही एक रिटेल मार्ट के चौकीदार मुकेश को भी चौटें आई। सब्जी का ठेला पूरी तरह से पिचक गया, वहीं 6 अन्य वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

गनीमत रही, अस्पताल पास ही था

प्रत्यक्षदर्शी महेंद्रसिंह देवड़ा ने बताया कि दम्पती का सब्जी ठेला क्षतिग्रस्त होकर फल-सब्जी सड़क पर फैल गए। मौके पर हाहाकार मच गया। लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और जाम लग गया। लोगों ने पास ही स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया।

भीड़ जमा हुई तो लगा जाम

सूचना पर हिरणमगरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कैश वैन को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया, वहीं स्थिति पर काबू पाते हुए यातायात बहाल किया। गंभीर घायल गीता के पैर और जमीन खां के हाथ का ऑपरेशन हुआ।

कैशियर चला रहा था गाड़ी

पुलिस ने बताया कि एटीएम में कैश पहुंचाने वाली वैन से यह हादसा हुआ। प्रतिदिन वैन चलाने वाला चालक छुट्टी पर होने से कैशियर राजेंद्र सिंह ही वैन लेकर निकल गया था। कैश वेन सेक्टर-14 की ओर जा रही थी, जिसमें 2 लोग सवार थे।

लोगों ने कर दी धुनाई

चालक ने डिवाइडर पर ब्रेक लगाने के बजाय एक्सीलेटर पर पैर रख दिया, जिससे वैन डिवाइडर से उछलकर डिवाइडर पर चढ़ गई। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। हादसे के बाद पुलिस के आने से पहले लोगों ने उसकी धुनाई भी कर दी।