
मुकेश हिंगड़ / उदयपुर. विधानसभा में शुक्रवार को स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने उदयपुर की लक्ष्मी विलास होटल और हिन्दुस्तान जिंक को बेच देने का मुद्दा रखा।
सदन में विश्वास मत प्रस्ताव के बहस में बोलते हुए धारीवाल ने कहा कि उदयपुर में हिन्दुस्तान जिंक की लाखों-करोड़ों रुपए की संपत्ति सिर्फ 400 करोड़ रुपए में बेच दी गई। धारीवाल ने यह भी कहा कि उदयपुर में लक्ष्मी विलास होटल जिसकी सैकड़ों एकड़ जमीन थी जिसे सिर्फ 7 करोड़ रुपए में बेच दी और अब खेतड़ी के कॉपर प्रोजेक्ट को भी बेचने की तैयारी की जा रही है। धारीवाल ने एक उदाहरण देते हुए कहा कि अकबर ने पूरे भारत पर साम्राज्य स्थापित करने की मुहिम चलाई। वह पानीपत, ग्वालियर, चुनार, मालवा, गोडावन, सूरत, गुजरात, अहमदाबाद, पूरे भारत के साथ-साथ बिहार और बंगाल को भी जीतता हुआ और अपने साम्राज्य का विस्तार करता हुए 1576 में जब मेवाड़ पहुंचा तो महाराणा प्रताप ने उसको नाको चने चबवा दिए। चर्चा में राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा कि सत्ता पक्ष भले ही एका की बात यहां कर रहे है लेकिन चेहरे दिखा रहे है और यहां बैठे सदस्यों में उदासीनता नजर आ रही है। पौने दो साल में प्रदेश का बंटाधार हुआ है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने जो योजनाएं चलाई सरकार उनका नाम बदलने और उनको बंद करने के अलावा कुछ नहीं किया है। किरण ने मोदी सरकारी की योजनाओं को बताते हुए।
Published on:
16 Aug 2020 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
