20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Holiday : 15-19 अगस्त तक है लॉन्ग वीकेंड, उदयपुर में लोग मिनीकेशन की बना रहे प्लानिंग, होटल-रिजॉटर्स सब बुक

Holiday : इस माह में 15-19 अगस्त तक लॉन्ग वीकेंड पड़ रहा है। लोग दुनिया के दूसरे खूबसूरत शहर उदयपुर में मिनीकेशन की प्लानिंग बना रहे हैं। जिस वजह से यहां पर होटल-रिजॉटर्स सब बुक हैं।

2 min read
Google source verification
Holiday Rajasthan 15-19 August is a Long Weekend People Planning Minications in Udaipur Hotels and Resorts are all Booked

उदयपुर में मौसम के साथ फतहसागर झील में बोटिंग का लुत्फ लेते पर्यटक।

Holiday : स्वतंत्रता दिवस से लेकर रक्षाबंधन पर्व तक लंबा सप्ताहांत मिलने से लोगों ने इन छुट्टियों में मिनीकेशन मनाने के लिए छोटे ट्रिप्स प्लान कर लिए हैं। दुनिया के दूसरे सबसे खूबसूरत शहर उदयपुर में कई लोग अपनी ये छुट्टियां खास बनाना चाहते हैं। ऐसे में उदयपुर की होटलों, शहर के आसपास के रिजॉर्ट्स में बुकिंग्स हो रही हैं। वहीं, यहां से बाहर जाने-वालों की भी कमी नहीं है।

पर्यटन व्यवसायियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद

पर्यटन से जुड़े व्यवसायी इस लंबे वीकेंड को लेकर उम्मीदों से भरे हैं। होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि 15 से 19 अगस्त के लिए होटलों व रिजॉटर्स में बुकिंग चल रही है। इंक्वायरीज भी आ रही हैं। उम्मीद की जा रही है कि ये वीकेंड अच्छा रहेगा।

यह भी पढ़ें -

विदेश से MBBS करने वालों छात्रों के लिए बड़ी खबर, भारतीय दूतावास ने जारी नई एडवाइजरी

फ्लाइट्स, बस-ट्रेन में बुकिंग्स फुल

रक्षाबंधन 19 अगस्त को है, मगर उससे पहले 15 अगस्त को भी छुट्टी रहेगी और फिर सप्ताहांत यानी शुक्रवार, शनिवार, रविवार आ जाएगा। वीकेंड और छुट्टी मिलने के कारण हवाई यात्रियों की भीड़ अचानक बढ़ गई है और फ्लाइट टिकट्स भी बढ़ गए हैं।

ये हैं टॉप नेशनल डेस्टिनेशंस

1- उदयपुर, राजस्थान।
2- लोनावला, महाराष्ट्र।
3- जयपुर, राजस्थान।
4- ऊटी।
5- कोडाइकनाल।
6- मुन्नार।
7- गोवा।
8- महाबलेश्वर, महाराष्ट्र।
9- वाराणसी, यूपी।
10- पुरी, ओडिशा।

यह भी पढ़ें -

Good News : राजस्थान को अतिरिक्त 175 और इलेक्ट्रिक बसें मिलीं, प्रमुख शासन सचिव ने दी जानकारी