
उदयपुर में मौसम के साथ फतहसागर झील में बोटिंग का लुत्फ लेते पर्यटक।
Holiday : स्वतंत्रता दिवस से लेकर रक्षाबंधन पर्व तक लंबा सप्ताहांत मिलने से लोगों ने इन छुट्टियों में मिनीकेशन मनाने के लिए छोटे ट्रिप्स प्लान कर लिए हैं। दुनिया के दूसरे सबसे खूबसूरत शहर उदयपुर में कई लोग अपनी ये छुट्टियां खास बनाना चाहते हैं। ऐसे में उदयपुर की होटलों, शहर के आसपास के रिजॉर्ट्स में बुकिंग्स हो रही हैं। वहीं, यहां से बाहर जाने-वालों की भी कमी नहीं है।
पर्यटन से जुड़े व्यवसायी इस लंबे वीकेंड को लेकर उम्मीदों से भरे हैं। होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि 15 से 19 अगस्त के लिए होटलों व रिजॉटर्स में बुकिंग चल रही है। इंक्वायरीज भी आ रही हैं। उम्मीद की जा रही है कि ये वीकेंड अच्छा रहेगा।
यह भी पढ़ें -
रक्षाबंधन 19 अगस्त को है, मगर उससे पहले 15 अगस्त को भी छुट्टी रहेगी और फिर सप्ताहांत यानी शुक्रवार, शनिवार, रविवार आ जाएगा। वीकेंड और छुट्टी मिलने के कारण हवाई यात्रियों की भीड़ अचानक बढ़ गई है और फ्लाइट टिकट्स भी बढ़ गए हैं।
1- उदयपुर, राजस्थान।
2- लोनावला, महाराष्ट्र।
3- जयपुर, राजस्थान।
4- ऊटी।
5- कोडाइकनाल।
6- मुन्नार।
7- गोवा।
8- महाबलेश्वर, महाराष्ट्र।
9- वाराणसी, यूपी।
10- पुरी, ओडिशा।
यह भी पढ़ें -
Published on:
10 Aug 2024 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
