
गृहमंत्री कटारिया के उदयपुर में बड़े बोल, मोदी और एमएलए में तुलना करते हुए कह दी ऐसी बात
उदयपुर . गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर जगह अपने आपको जनसेवक के रूप में ही पेश करते हैं और वे विकास की राजनीति करते हैं।.. और एक हम एमएलए बनते ही आठ फीट लम्बे (कद बढ़ा लेते हैं) हो जाते हैं जबकि हमें जनसेवक बनना चाहिए।
कटारिया सोमवार शाम को टाउनहॉल स्थित सुखाडिय़ा रंगमंच पर भाजपा उदयपुर शहर जिला की ओर से मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। कटारिया ने कहा कि एमएलए बनने के साथ हमको लगता है कि बहुत बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हमें जनता ने सेवा के लिए चुना है। पांच साल की गारंटी के आगे कुछ नहीं है, ध्यान रखना पांच साल काम करेंगे तो ठीक है, वरना जनता घर भेज देगी यह लोकतंत्र है।
कटारिया ने कांग्रेस को निमंत्रण देता हुए कहा कि देश में कांग्रेस ने 52 साल तक राज किया और हमने अटल बिहारी वाजपेयी और नरेन्द्र मोदी की सरकार को गिनकर करीब दस साल राज किया, कटारिया ने चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस चौपड़ा लेकर आ जाए, फिर जनता के सामने बहस हो जाए। जनता फैसला कर लेगी कि किसने क्या किया।
कटारिया ने प्रबुद्धजनों से कहा कि अब फैसला करना होगा कि राष्ट्रवाद को आगे बढ़ाना है या इन देशद्रोहियों को पनाह देना है जो सब दल मिलकर एक हो रहे हैं।
कटारिया ने कहा कि कांग्रेस ने परिवारवाद, तुष्टिकरण और वोटों की राजनीति करती आई है, मोदी पहले प्रधानमंत्री है जिसने वोटों की राजनीति को विकास की राजनीति पर आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि मेरे घर में भी गैस सिलेंडर और चूल्हा नहीं था और जब मै जनप्रतिनिधि बना तब मुझे ये नसीब हुआ लेकिन आज पीएम ने पूरे देश में उज्ज्वला योजना से शहर से दूर गांव-ढाणी तक गैस कनेक्शन दिए है। पूर्व सभापति युधिष्ठिर कुमावत, जिला महामंत्री प्रेमसिंह शक्तावत, महामंत्री डॉ. किरण जैन, कार्यक्रम सह संयोजक कृष्णकान्त कुमावत, चंचल अग्रवाल, अतुल चण्डालिया, दीपक बोल्या, अमृत मेनारिया, भोपालसिंह राणा आदि उपस्थित थे।
भ्रष्टाचारियों को अब पता चला
कटारिया ने कहा कि मोदी ने भ्रष्टाचार करने वालों पर लगाम लगाई है। उदयपुर में एसपी रहे अजयपाल लाम्बा ने जोधपुर में आईएएएस निर्मला मीणा को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कोटा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एम.एल. कालरा ने कहा कि कूटनीति और राजनीति के साथ विश्व मंच पर भारत का स्वाभिमान बढ़ा है। प्रारम्भ में शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट व कार्यक्रम संयोजक प्रमोद सामर ने सभी का स्वागत किया। मंच पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, यूआईटी अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, सलूम्बर विधायक अमृतलाल मीणा आदि मंचासीन थे।
Published on:
05 Jun 2018 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
