उदयपुर-अहमदाबाद ट्रैक का उद्घाटन होने से पहले रेलवे प्रबंधन की ओर से रविवार को अंतिम बाद स्पीड ट्रायल ट्रेन डूंगरपुर से उदयपुर चलाई गई। अहमदाबाद मीटर गेज ट्रेन 6 साल बाद चल चल रही है, इसे लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह है। शुभारंभ को लेकर जावर रेलवे स्टेशन पर खास बंदोबस्त किए गए हैं। सांसद अर्जुनलाल मीणा स्टेशन पर मौजूद रहकर ट्रेन की अगवानी करेंगे। ट्रेन की शुरुआत को लेकर स्थानीय निवासियों में भारी उत्साह है। ऐसे में जहां उदयपुर से जावर तक रोजमर्रा का सफर करने वालों को आसानी होगी, वहीं व्यापारिक कार्य से गुजरात जाने वालों को सहूलियत मिलेगी। चीफ सहायक इंजीनियर मयंक कुमार ने बताया कि ट्रेनों की संख्या बढऩे पर अधिकाधिक लोगों को आसानी रहेगी।
ग्रामीणों में भारी उत्साह
ट्रेन संचालन को लेकर ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। कल्याणपुर पंचायत के भगोर गांव स्थित रिखबदेव रोड स्टेशन पर ट्रेन की अगवानी को लेकर ग्रामीणों को इंतजार है। आयोजन को लेकर पूर्व विधायक नानालाल अहारी के साथ ही ग्रामीण मौजूद रहेंगे।
स्टेशन पर बढ़ी हलचल
सालों से बंद ट्रेन के फिर शुरू होने को लेकर ग्रामीणों में खुशी है। नवनिर्मित रेलवे स्टेशन की सजावट देखने के लिए दिनभर ग्रामीणों की आवाजाही रही। स्टेशन मास्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार शाम 6 बजे रेलवे स्टेशन पर वर्चुअल माध्यम से जुड़कर प्रधानमंत्री की ओर से होने वाला उद्घाटन देखेंगे।
आज हर स्टेशन पर उत्सव
उदयपुर-अहमदाबाद आमान परिवर्तित ट्रैक का जहां असारवा में पीएम मोदी शुभारंभ करेंगे, वहीं इसी समय प्रत्येक स्टेशन से विशिष्ट व्यक्ति वर्चुअल जुड़ेगे। एक ट्रेन उदयपुर से असारवा तक की शुरुआत उदयपुर सिटी स्टेशन से होगी, जिसे नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और चित्तौड़ग़ढ़ सांसद सीपी जोशी झंडी दिखाएंगे। उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा जावरमाइंस स्टेशन पर अगवानी करेंगे। उमरड़ा, जयसमंद, ऋषभदेव, डूंगरपुर आदि सभी स्टेशनों पर भी अगवानी होगी।