20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉक्टर दोषी है तो सजा की बजाय आराम क्यों?

- पीडि़त पक्ष ने लिखा कलक्टर, चिकित्सा मंत्री और सीएम को पत्र

less than 1 minute read
Google source verification
 पीडि़त पक्ष ने लिखा कलक्टर, चिकित्सा मंत्री और सीएम को पत्र

पीडि़त पक्ष ने लिखा कलक्टर, चिकित्सा मंत्री और सीएम को पत्र

भुवनेश पण्ड्या

उदयपुर . प्रसूता को थप्पड़ मारने व कैंची चुभाने के मामले में दोषी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई से असंतुष्ट पीडि़त पक्ष अब खुलकर सामने आ गया है। उसने जिला कलक्टर, चिकित्सा मंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। पत्र में दोषी के खिलाफ जल्द ही उचित कार्रवाई नहीं होने पर अनशन पर बैठने की चेतावनी दी गई है।
प्रसूता शीतल के देवर ललित सालवी ने पत्र में चिकित्सक डॉ सत्येन्द्र गोयल की ओर से 3 मई की रात १1. 30 बजे किए गए बुरे बर्ताव का उल्लेख किया है। पत्र में जांच कमेटी पर लीपापोती करने और चिकित्सक को सिर्फ दूसरे अस्पताल में भेजकर दिखावे की कार्रवाई करने का आरोप भी लगाया गया है। सालवी ने पत्र में कहा कि कमेटी ने रिपोर्ट में प्रसूता द्वारा डॉ सत्येंद्र गोयल को बार-बार लात मारने की जानकारी दी है, जो गलत है। साथ ही रिपोर्ट में प्रसूता को थप्पड़ मारने की बात को भी नकार दिया गया है।

----
नहीं लिए पीडि़ता के बयान

पत्र में कहा कि चिकित्सक व कुछ कार्मिकों के बयानों पर रिपोर्ट तैयार कर दी गई, पीडि़ता शीतल के बयान नहीं लिए गए

----
सरकार की स्वीकृति बगैर कुलपति ने दिया वेतनमान का आश्वासन, पेनडाउन समाप्त

- विवि कार्मिकों ने हड़ताल वापस ली