
अब CAP से देश के 9 IIM में होगा प्रवेश, IIM-U में इस बार PGP की 20 सीट बढ़ी,
भुवनेश पंड्या/ उदयपुर . देश के 11 में से उदयपुर सहित 9 IIM सीएपी (सामान्य प्रवेश प्रक्रिया) से वर्ष 2018-20 के पीजीपी बैच के लिए विद्यार्थियों का प्रवेश ले रहे हैं। इस प्रक्रिया में दो आईआईएम के कम होने के साथ ही करीब 1 हजार अतिरिक्त विद्यार्थियों को इन नौ संस्थानों में प्रवेश का मौका मिल सकेगा।
इस बार आईआईएम अमृतसर और आईआईएम जम्मू सीएपी 2018 प्रक्रिया से प्रवेश में शामिल नहीं हैं। आईआईएम बोधगया, काशीपुर, रायपुर, रांची, रोहतक, तिरुचिराप्पली, संबलपुर, सिरमौर और आईआईएम उदयपुर इसमें शामिल हैं, जो सीएपी 2018, कैट 2017 स्कोर और अकादमिक प्रोफाइल व अन्य नियमों से अपने स्तर पर प्रवेश ले रहे हैं। भारतीय प्रबन्धन संस्थान उदयपुर में पहले बैच की शुरुआत 25 जून को होगी।
आईआईएम रोहतक ने सीएपी 2018 के लिए 11846 से विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाकर 12790 को शॉर्टलिस्ट किया है, जिसकी सूचियां आईआईएम रोहतक ने सभी 9 आईआईएम को भेज दी है। सीएपी 2018 का समन्वय आईआईएम रोहतक कर रहा था। वेट और पीआई के लिए सभी 9 भाग लेने वाले आईआईएम के लिए एक शॉर्टलिस्ट की घोषणा वहीं से हुई है। सीएपी 2018 आईआईएम के लिए चयन अंतिम दौर में है। इसमें लेखन क्षमता परीक्षण, डब्ल्यूएटी,और व्यक्तिगत साक्षात्कार से ये प्रवेश हो रहे हैं।
उदयपुर में 260 सीट, 7000 को बुलाया
उदयपुर आईआईएम ने पीजीपी में 260 सीटों के लिए करीब सात हजार विद्यार्थियों को बुलाया है। आईआईएम उदयपुर के प्रशासकीय अधिकारी उदय भास्कर ने बताया कि गत वर्ष 240 सीट थी, लेकिन 231 विद्यार्थियों का प्रवेश हुआ था। रोहतक की सूची आने के बाद सामान्य प्रवेश प्रक्रिया अपनाने वाले सभी नौ आईआईएम अपने स्तर पर विद्यार्थियों को प्रवेश दे रहे हैं, सभी के अपने-अपने नियम हैं। दसवीं, बारहवीं, स्नातक, स्नातकोत्तर व अन्य योग्यताओं में किस स्तर पर प्राथमिकता रहेगी, वह सभी आईआईएम अपनी-अपनी पोलिसी से प्रवेश दे रहे हैं। पिछले सीट के मुकाबले आईआईएम द्वारा प्रति सीट ज्यादा विद्यार्थियों को चुना गया है। इमें सभी नौ आईआईएम में कुल सीटें 1460 पर 12790 विद्यार्थियों को बुलाया जा रहा है, जबकि जम्मू और अमृतसर सहित पहले 11 आईआईएम की 1625 सीटों पर 11,846 विद्यार्थियों का चयन किया था। ऐसे में करीब 944 विद्यार्थियों को अधिक बुलाया जा रहा है।
हर आईआईएम ने तैयार की सूची
रोहतक की सूची के बाद हर आईआईएम ने अपने मानदंडों के आधार पर एक शॉर्टलिस्ट तैयार की है। इसमें आम व्यक्तिगत साक्षात्कार और लिखित विश्लेषण परीक्षा, पीआई और डब्ल्यूएटी के लिए बुलाया जा रहा है। आईआईएम नागपुर और आईआईएम विशाखापत्तनम सीएपी में भाग नहीं लेते हैं। सीएपी 2018 के लिए चुने गए विद्यार्थियों का प्रवेश के लिए लिखित विश्लेषण परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा, इसमें अंतिम योग्यता सूची अलग-अलग जारी होगी। सीएपी 2018 में व्यक्तिगत साक्षात्कार और लिखित विश्लेषण परीक्षा के लिए नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलूरू, चेन्नई और कोलकाता को बनाया जाता है, यह परीक्षा पूर्व में हो चुकी है।
नए बैच की शुरुआत 25 जून को हो जाएगी, पीजीपी में प्रवेश के लिए प्रक्रिया अंतिम चरण में है, अधिक विद्यार्थियों को इसलिए बुलाया जाता है, क्योंकि कोई भी विद्यार्थी अपने अनुसार किसी भी आईआईएम में प्रवेश ले सके। हर आईआईएम की अपनी प्रवेश पॉलिसी होती है।
जनत शाह, निदेशक आईआईएमयू

Published on:
16 Jun 2018 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
