
भुवनेश पंड्या/ उदयपुर . मानव संसाधन विकास मंत्रालय के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) ने मंगलवार को देशभर के शैक्षणिक संस्थानों की रैंकिंग जारी कर दी। मैनेजमेंट ग्रुप में राजस्थान से आईआईएम उदयपुर 59.07 अंक लेकर 13वें स्थान पर रहा। 100 एन्ट्री में पहले स्थान पर आईआईएम अहमदाबाद (79.18), दूसरे स्थान पर बेंगलूरु (77.33) और तीसरे स्थान पर कोलकाता (77.08) रहा। ओवरऑल रैंक में राजस्थान के दो संस्थान बिट्स पिलानी 52.15 प्रतिशत के साथ 26वें स्थान पर रहा, जबकि वनस्थली विद्यापीठ ने 41.88 प्रतिशत अंक लेकर 91वां स्थान बनाया।
ओवरऑल रैंकिंग में बेंगलूरु अव्वल
ओवरऑल रैंक में बेंगलूरु का इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस 82.16 प्रतिशत अंक लेकर पहले स्थान पर रहा, वहीं आईआईटी मद्रास दूसरे स्थान पर 81.39 प्रतिशत के साथ रहा। इसी प्रकार आईआईटी मुम्बई (79.20 ) तीसरा, आईआईटी दिल्ली (73.97 ) चौथे और आईआईटी खडगपुर (71.39 ) पांचवें स्थान पर रहे। इसी ग्रुप में 101 से 150 के बीच जयपुर का एमएनआईटी और सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी राजस्थान रहे।
विवि ग्रुप में बिट्स व वनस्थली
विश्वविद्यालय ग्रुप में बिट्स पिलानी ने 52.15 प्रतिशत अंक लेकर 17वां और वनस्थली विद्यापीठ ने 41.88 प्रतिशत अंकों के साथ 64वां स्थान बनाया। इसी प्रकार इंजीनियरिंग ग्रुप में जयपुर का एमएनआईटी 43.88 प्रतिशत अंक लेकर 52वें स्थान पर रहा, जबकि फार्मेसी ग्रुप में बिट्स 71.92 प्रतिशत के साथ पांचवें और वनस्थली विद्यापीठ 47.25 अंक लेकर 23वें स्थान पर रहा।
ये हैं आधार
एनआईआरएफ ने ओवरऑल, विश्वविद्यालय, मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, कॉलेज, फार्मेसी, लॉ, आर्किटेक्चर और मेडिकल में रैंक निकाली है। टीचिंग, लॢनंग एंड रिसोर्स, ग्रेजुएशन आउटकम, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रेक्टिस, आउटरिच एंड इन्क्लूजिविटी, परसेप्शन बिन्दुओं को आधार बनाकर ये रैंक निकाली है।
सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय में विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार 12 से
उदयपुर . मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय में विभिन्न शैक्षणिक पदों के लिए साक्षात्कार 12 अप्रेल से शुरू होंगे। रजिस्ट्रार एचएस भाटी ने बताया कि भू विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए साक्षात्कार 12 और 13 अप्रेल को होंगे। इसके अलावा भू विज्ञान के प्रोफेसर और एसोसिएट तथा संगीत एवं विजुअल आर्ट में असिस्टेंट प्रोफेसरके लिए 14 अप्रेल को साक्षात्कार होंगे। भाटी ने बताया कि साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जल्द विवि घोषित करेगा।
Published on:
04 Apr 2018 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
