22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : आईआईएम उदयपुर विद्यार्थियों को देगा एमबीए की डिग्रियां, पहले डिप्‍लोमा व डिग्री में बना हुआ था संशय

आईआईएमयू निदेशक जनत शाह का कहना है कि इस संबंध में हुई चर्चा के बाद पुन: डिग्री देने का निर्णय किया है।

2 min read
Google source verification
IIM U

उदयपुर . आईआईएम उदयपुर इस वर्ष अपने मौजूदा विद्यार्थियों को पूर्ववत् डिग्री देगा। हालांकि पिछले सप्ताह आईआईएम की 16 सदस्यों की बोर्ड बैठक में डिप्लोमा का निर्णय किया गया था। गौरतलब है कि आईआईएम बिल 2017 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट विधेयक है, जो देश में शीर्ष प्रबंधन संस्थानों को डिप्लोमा के बजाय विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान करने की शक्ति देता है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय और सभी आईआईएम के डायरेक्टर के बीच कई बार अनौपचारिक चर्चा तो हुई लेकिन अभी इस पर निर्णय नहीं हो पाया था।


किया है निर्णय
आईआईएमयू निदेशक जनत शाह का कहना है कि इस संबंध में हुई चर्चा के बाद पुन: डिग्री देने का निर्णय किया है। इस निर्णय के तहत आईआईएम 23 मार्च को एमबीए की डिग्री देगाा। वर्तमान में आईआईएमयू में दो कोर्स पीजीपी (180) और पीजीपीएक्स (20) को मिलाकर 200 विद्यार्थी अध्ययनरत है।

20 आईआईएम : वर्तमान में उदयपुर सहित देश में 20 अहमदाबाद, कोलकाता, लखनऊ, बैंगलूरु, जम्मू, अमृतसर, रोहतक, सिरमोर, काशीपुर, गया, शिलांग, रांची, रायपुर , इन्दौर, नागपुर, संबंलपुर, विशाखापट्टनम, कोजिकोड, तिरुचिरापल्ली में आईआईएम संचालित हैं।

READ MORE : कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने के लिए उदयपुर पहुंचे रघुवीर मीणा ने कही ये बात


पहले इसलिए नहीं मिली डिग्री : वर्ष 2018 के बैच में अध्ययनरत विद्यार्थियों को इसलिए डिग्री नहीं मिली क्योंकि प्रबंधन संस्थानों के पास निर्णय से लेकर तैयारी का समय कम था। छात्रों को प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा पीजीडीएम या एमबीए की डिग्री मिलनी चाहिए, इसे लेकर देश भर के आईआईएम में बहस छिड़ी हुई थी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस विधेयक को मंजूरी दे दी थी। लोकसभा में जुलाई 2017 में और राज्यसभा की ओर से 19 दिसंबर को पारित किया गया था। आईआईएम को उनके संचालन में वैधानिक अधिकार प्रदान करता है। निदेशकों और संकाय सदस्यों की नियुक्ति भी इस एक्ट में शामिल है। इसके तहत एक संस्थान निदेशक, जो मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य करेगा, संस्थान के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की ओर से चयन समिति द्वारा सुझाए गए नामों के पैनल से चयन किए जाने पर बिल पास हुआ था।