12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अवैध बजरी ले जाते दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, दो चालकों को किया गिरफ्तार

अवैध बजरी भरकर फलासिया की तरफ जा रहे 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

less than 1 minute read
Google source verification
illegal gravel mining

illegal gravel mining

फलासिया . अवैध बजरी भरकर कोल्यारी से फलासिया की तरफ जा रहे 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया गया। ट्रैक्टर चालक गोविंद व हरीश को गिरफ्तार किया गया। खनन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। चालक व ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इधर, पुलिस ने दोनों चालकों को न्यायालय में पेश किया। डीवाईएसपी गिरवरसिंह ने बताया कि अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई जारी रहेगी।

कुएं में गिरकर युवक की मौत

उदयपुर. कोटड़ा . मांडवा थाना क्षेत्र के उमरीपादर गांव में शनिवार शाम बिना मुंडेर के कुएं में गिरने से युवक की मौत हो गई। उमरीपादर निवासी साजूराम (32) पुत्र काला खोखरिया शनिवार शाम को घर जा रहा था। सडक़ किनारे बिना मुंडेर के कुएं में गिरने से मौत हो गई। कुएं में पानी ज्यादा होने से उसे समय पर नहीं निकाला जा सका। परिजनों ने बताया कि साजूराम मूलत: पानरवा के डोलरिया का रहने वाला था। उमरीपादर में शादी करने के बाद वह ससुराल में ही रहता था। मृतक के परिजनों ने संदेह जाहिर किया। परिजन पानरवा से सुबह कोटड़ा पहुंचे और घटनास्थल पर जाकर वस्तु स्थिति देखी। दोनों पक्षों में सामाजिक स्तर पर हुई बातचीत के बाद परिजनों ने सहमति दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा।