
उदयपुर . वक्त की किताब का एक पन्ना और पलटा तो कहीं रोशनी का रंग बिखरा। उत्साह-उमंग, हंसी-आंसू, खुशी-गम, कहकहे-उदासी, जिन्दगी के रंगदान में जितने भी रंग होते हैं वे सब उदयपुर शहर ने देखे और दिखाए। ये गुजरता साल यादों की पोटली में इतनी अनगिनत यादें दे गया कि अब जब पलट कर इस बीते साल को देखें तो लगता है जैसे ये कल की ही बात हो और पूरी दुनिया में बस उदयपुर का नाम ही छाया हुआ हो। बात चाहे अवार्ड की हो या जीएसटी को लेकर हुई बैठक की, खाने की हो या बॉलीवुड की, एजुकेशन की हो या उदयपुर शहर की खूबसूरती की, 2017 में हर तरफ उदयपुर के चर्चे रहे। ऐसी कई यादें रही इस साल जिन्होनें 2017 को उदयपुर के इतिहास में हमेशा के लिए अमर कर दिया।
Published on:
29 Dec 2017 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
