25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डबल्स में उदयपुर के लक्ष्य व मौलिक ने किया मैन ड्रॉ में प्रवेश

राज्य स्तरीय अंडर बालक-बालिकाओं की बैडमिंटन प्रतियोगिता उदयपुर के 6 खिलाड़ी सिंगल में अगले दौर में

less than 1 minute read
Google source verification
डबल्स में उदयपुर के लक्ष्य व मौलिक ने किया मैन ड्रॉ में प्रवेश

डबल्स में उदयपुर के लक्ष्य व मौलिक ने किया मैन ड्रॉ में प्रवेश

यहां लवकुश स्टेडियम में अंडर-19 बालक बालिकाओं की राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता सोमवार से शुरू हुई। पहले दिन हुए 75 क्वालिफाइंग मुकाबले हुए। इसमें 17 मुकाबले डबल्स के हुए। राजस्थान बैडमिंटन एसोसिएशन सचिव केके शर्मा ने बताया कि इसमें सिंगल मुकाबले में उदयपुर के हरमन पंडित, उदय महरोत्रा, ग्रंथ कोठारी, निधि भादविया, कृष मीणा और मंत्र अग्रवाल ने जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया, वहीं डबल्स में उदयपुर के लक्ष्य चावत व मौलिक राज ने प्रतिद्वंद्वी नोमेश चौधरी व अमन प्रजापत झुन्झुनूं को हराकर मैन ड्रॅा में प्रवेश किया।

-----

ये रहे डबल्स के विजेता

डबल्स में भजनलाल व राघव सोनगरा जोधपुर ने अखिलेश मीणा अलवर व हिमांश गुप्ता जयपुर को हराया। जोधपुर के पीयुष व प्रिन्स ने टोंक के आर्यन गुर्जर व रोहित को हराया। जयपुर के अंगद खन्ना व आर्यन त्यागी ने उदयपुर के कृष मीणा व निधीश भादविया को हराया। प्रतिद्वंद्वीयों को मात देकर विजेता खिलाडिय़ों ने मैन ड्रॉ में प्रवेश किया।

----

डबल्स में भजनलाल व राघव सोनगरा जोधपुर ने अखिलेश मीणा अलवर व हिमांश गुप्ता जयपुर को हराया। जोधपुर के पीयुष व प्रिन्स ने टोंक के आर्यन गुर्जर व रोहित को हराया। जयपुर के अंगद खन्ना व आर्यन त्यागी ने उदयपुर के कृष मीणा व निधीश भादविया को हराया। इसके अलावा हुए शुरुआत डबल्स व सिंगल्स मुकाबले में खिलाड़ी हारकर बाहर होते रहे। मंगलवार को इन्टर डिस्ट्रिक्ट मिक्स टीम चैंम्पियनशिप होगी साथ ही बॉयज सिंगल्स 19 के मैन ड्रा के प्रथम दौर के मुकाबले खेले जाएंगे।

-----

राज्य स्तरीय अंडर बालक-बालिकाओं की बैडमिंटन प्रतियोगिता उदयपुर के 6 खिलाड़ी सिंगल में अगले दौर में.


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग