25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजरी खनन के खेल में सरपट दौड़ते हैं बिना नम्बर के वाहन

पुलिस कार्रवाई में जब्त वाहनों के नहीं थे नम्बर, गिरफ्तार आरोपियों को रिमाण्ड पर भेजा

2 min read
Google source verification
बजरी खनन के खेल में सरपट दौड़ते हैं बिना नम्बर के वाहन

बजरी खनन के खेल में सरपट दौड़ते हैं बिना नम्बर के वाहन

गींगला . बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया है। कार्रवाई के बाद क्षेत्र में दिन भर चर्चा होती रही, वहीं दूसरी ओर नदी पेटे में सन्नाटा पसरा रहा। इधर, पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से रिमाण्ड पर सौंपा गया है।
अवैध बजरी ले जाते अधिकांश वाहनों के रजिस्ट्रेशन नम्बर तक अंकित नहीं थे। ये बात स्वयं खान विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों ने भी मानी। जब्त वाहनों की जांच की तो वाहनों के नम्बर अंकित नहीं थे। पुलिस की ओर से इन पर कोई कार्रवाई नहीं होने से सरपट दौड़ते रहे। जब पकड़ में आए तो राज खुलने लगे हैं। महज दो से तीन वाहनों को छोड़कर बाकी किसी भी वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं थे। यहां तक कि एस्कोर्ट कर रही कार के भी नम्बर नहीं थे। कार्रवाई में पकड़े गए 14 डम्पर, 3 ट्रक, 15 ट्रेक्टर, 1 जीप, 3 कार और मोटरसाइकिल में से महज 4 वाहनों के नम्बर मिले।

इससे यह अंदाजा लगाया जाता है कि या तो यह वाहन चोरी के हैं या फिर वाहन दुर्घटना करके भाग जाएं तो मामला दर्ज नहीं हो या फिर बजरी माफियाओं पर कार्रवाई नहीं हो बाद में साठ-गांठ से मामले को रफा-दफा कर दिया जाए। खान विभाग खुद स्वीकार कर चुका है कि हम कार्रवाई करें, लेकिन परिवहन विभाग वाहनों को पकड़े तो लगाम लग सकती है। क्षेत्र से भारी संख्या में वाहन गुजरते हैं, लेकिन परिवहन विभाग ने भी कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की। की तो महज फोरी कार्रवाई के चलते हौसले बुलंद होते गए। सरपट दौड़ते वाहनों से कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी है।
ओवरलोड चलते सभी वाहन

पुलिस कार्रवाई में अवैध बजरी से भरे सभी वाहन ओवरलोड थे। ट्रैक्टर पर दो-दो पाटिए लगाकर बजरी भर कर ले जा रहे है। जिसमें करीब 9 से 10 टन तथा डम्पर में 40 टन तक बजरी भरी हुई थी। इनमें से अधिकांश वाहनों पर कोई नम्बर अंकित नहीं थे। ऐसे में इस अवैध कारोबार में बिना नंबर के ही वाहन सरपट दौड़ रहे थे। जब्त वाहनों के नम्बर नहीं मिलने पर फोरमेन ने नीचे झुककर चेचिस नम्बर लिए ताकि वाहनों की पहचान की जा सके।
होमगार्ड व ड्रॉन की निगरानी कहां

खान विभाग ने अवैध खनन रूकवाने को लेकर कदम और तेज किए, लेकिन पुलिस कार्रवाई में इतने वाहन जब्त हुए तो सवाल खड़े हो रहे है। जब खान विभाग ने क्षेत्र में नदी से आने वाले मार्गों पर बजरी वाहनों की रोकथाम के लिए नाके लगाकर होमगार्ड लगाए हैं। नदियों में ड्रॉन कैमरों से निगरानी के दावे किए जा रहे है, लेकिन इतने वाहन और खनन इन्हें कहीं नहीं दिखा।
माइनिंग टीम पर हुआ था हमला

गत दिनों जगत-वसू मार्ग पर चार बजरी से भरे उम्परों को माइनिंग की टीम द्वारा रूकवाने के दौरान मारपीट व हमला तथा होमगार्ड की गन छीनने का प्रयास के बाद मुकदमा दर्ज हुआ, जिसमें चारों डम्परों को जब्त करते हुए 6 जनों को गिरफ्तार किए। जिन्हें जेल भेजे थे।
आरोपियों को भेजा रिमाण्ड पर

बजरी खनन में लिप्त कुराबड थाना क्षेत्र में गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किए जहां से एक दिन के पीसी रिमांड पर सौंपे गए है। पुलिस इनसे विभिन्न मार्ग और सोशन मीडिया के जरिए झाल आदि के बारे में जानकारी जुटा कर और संलिप्ता पर कार्रवाई करेगी।

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग