
coronavirus medicine
उदयपुर. मौसमी बीमारियों ने नि:शुल्क दवाओं की खपत बढ़ा दी है। बीते एक सप्ताह की बात करें तो इसे ठीक करने वाली दवाओं करीब दो गुनी खपत बढ़ गई है। खास बात ये है कि मरीज सबसे ज्यादा पेरासिटामोल व एजिथ्रोमाइसिन ले रहे हैं। ऐसे में आरएनटी ड्रग स्टोर से राजस्थान मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन लिमिटेड से मांग बढ़ चुकी है।
------
- दवा- उपलब्धता- साप्ताहिक खपत- उपयोग
- आईवी फ्लूड- 124300 - 15000
- पेेरासिटामोल टेबलेट- 280000- 80000- बुखार
- पेरासिटामोल इंजेक्शन- 3600- 500-बुखार
- क्यूनिन टेबलेेट- 8500- स्पष्ट नहीं- मलेरिया
- सेफिक्सिम 200 एमजी - 315000- 40000-एंटीबायोटिक
- एजिथ्रोमाइसिन 500 एमजी- 540000-80000-एंटीबायोटिक
- डॉक्सीसाइक्लिन कैप्सूल- 235000- 50000-एंटीबायोटिक
- एंटीकोल्ड टेबलेट- 330000- 35000- सर्दी जुकाम
- ऑन्डेनसिट्रोन इंजेक्शन- 110000- 5000- उल्टी
- डोम्पेरिडान टेबलेट- 278000- 10000-उल्टी
- ऑन्डनसिट्रोन टेबलेट- 10000- 2000-उल्टी
- कफ सिरप- 110000- 20000-खांसी
- ओफ्लोक्सासिन प्लस ओरनिडोजोल टेबलेट- 35000- 7000- एंटीबायोटिक
- आरटिसुनेट इंजेक्शन- 600- स्पष्ट नहीं- मलेरिया
- सेफ्ट्राएक्जोन इंजेक्शन 1 ग्राम 188000- 20000-एंटीबायोटिक
- एमोक्सीक्लेव इंजेक्शन- 16000- 500- एंटीबायोटिक
- एमोक्सीक्लेव कैप्सूल 625 एमजी- 200000- 40000- एंटीबायोटिक
------
बच्चों के लिए
- पेरासिटामोल सिरप- 32000- 5000- बुखार
- एजिथ्रामाइसिन 100 एमजी- 8500- 500- एंटीबायोटिक
- एंटीकोल्ड सिरप- 11000-2000-सर्दी जुकाम
- डोम्पेरिडोन सिरप- 2000- 200- उल्टी
- ओआरएस- 4500- स्पष्ट नहीं- उल्टी दस्त
- ओफ्लोक्सासिन सिरप- 1500- 100- एंटीबायोटिक
- सेफ्ट्राएक्जोन इंजेक्शन 250 एमजी- 2000- 500- एंटीबायोटिक
- सेफ्ट्राएक्जोन इंजेक्शन 500 एमजी - 3000- 500- एंटीबायोटिक
- एमोक्सीक्लेेव कैप्सूल 375 एमजी- 35000 - 1000- एंटीबायोटिक
-----
यह आंकड़े आरएनटी मेडिकल कॉलेज के मुख्य भंडार के हैं, इसके अलावा आरएनटी से सम्बद्ध सभी चिकित्सालयों के स्टोर में भी पर्याप्त औषधियां उपलब्ध है।
----
इनका कहना है
बीमारियों के उपचार के लिए जैसे जैसे डिमांड आ रही है, पर्याप्त पूर्ति की जा रही है, दवाइयों की कोई कमी नहीं है, हां मौसमी बीमारियों के कारण मांग व खपत बढ़ गई है।
डॉ. दीपक सेठी, नोडल ऑफिसर, आरएनटी औषधि भंडार, उदयपुर
Published on:
19 Oct 2021 08:04 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
