
Indian Railways
उदयपुर/पत्रिका। Indian Railways: रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उदयपुर से चलने वाली 3 जोड़ी रेल सेवाओं के विभिन्न श्रेणी के डिब्बों की संरचना में परिवर्तन किया जा रहा है।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 19601/19602, उदयपुर-न्यू जलपाईगुडी-उदयपुर रेल सेवा का उदयपुर से 25 नवंबर से एवं न्यू जलपाईगुडी से 27 नवंबर से 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर 02 थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के डिब्बे लगाए जा रहे हैं। इस परिवर्तन के बाद इस रेल सेवा में 02 सैकंड एसी, 06 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकोनॉमी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी एवं 02 पॉवर कार डिब्बों सहित कुल 21 डिब्बे होंगे।
इसी प्रकार गाडी संख्या 19615/19616, उदयपुर-कामाख्या-उदयपुर रेल सेवा में उदयपुर से 27 नवंबर से एवं कामाख्या से 30 नवंबर से 01 थर्ड एसी के स्थान पर 01 सैकंड एसी एवं 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर 02 थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी डिब्बे लगाए जा रहे हैं। इस परिवर्तन के बाद इस रेल सेवा में 02 सैकंड एसी, 06 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकोनॉमी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 02 पॉवर कार एवं 01 पेंट्रीकार डिब्बे सहित कुल 21 डिब्बे होंगे।
गाडी संख्या 20971/20972, उदयपुर-शालीमार- उदयपुर रेल सेवा में 25 नवंबर से एवं शालीमार से 26 नवंबर से 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर 02 थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी डिब्बे लगाए जा रहे हैं। इस परिवर्तन के बाद इस रेल सेवा में 02 सैकंड एसी, 06 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकोनॉमी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवर कार एवं 01 गार्ड डिब्बे सहित कुल 21 डिब्बे होंगे।
Published on:
22 Jul 2023 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
