6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railways: राजस्थान के इस जिले से चलने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों के कोचों की बदली संरचना

Indian Railways: यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उदयपुर से चलने वाली 3 जोड़ी रेल सेवाओं के डिब्बों की संरचना में परिवर्तन किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Indian Railways

Indian Railways

उदयपुर/पत्रिका। Indian Railways: रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उदयपुर से चलने वाली 3 जोड़ी रेल सेवाओं के विभिन्न श्रेणी के डिब्बों की संरचना में परिवर्तन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Ajmer 92 : आम नागरिकों से पहले पुलिस अफसरों ने देखी 'अजमेर 92', जानिए क्यों?

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 19601/19602, उदयपुर-न्यू जलपाईगुडी-उदयपुर रेल सेवा का उदयपुर से 25 नवंबर से एवं न्यू जलपाईगुडी से 27 नवंबर से 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर 02 थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के डिब्बे लगाए जा रहे हैं। इस परिवर्तन के बाद इस रेल सेवा में 02 सैकंड एसी, 06 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकोनॉमी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी एवं 02 पॉवर कार डिब्बों सहित कुल 21 डिब्बे होंगे।

इसी प्रकार गाडी संख्या 19615/19616, उदयपुर-कामाख्या-उदयपुर रेल सेवा में उदयपुर से 27 नवंबर से एवं कामाख्या से 30 नवंबर से 01 थर्ड एसी के स्थान पर 01 सैकंड एसी एवं 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर 02 थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी डिब्बे लगाए जा रहे हैं। इस परिवर्तन के बाद इस रेल सेवा में 02 सैकंड एसी, 06 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकोनॉमी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 02 पॉवर कार एवं 01 पेंट्रीकार डिब्बे सहित कुल 21 डिब्बे होंगे।

यह भी पढ़ें : दर्दनाक हादसा: पानी से भरे गड्ढे में गिरने से दो मासूमों की मौत, आत्मग्लानि में खेत मालिक ने लगाई फांसी

गाडी संख्या 20971/20972, उदयपुर-शालीमार- उदयपुर रेल सेवा में 25 नवंबर से एवं शालीमार से 26 नवंबर से 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर 02 थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी डिब्बे लगाए जा रहे हैं। इस परिवर्तन के बाद इस रेल सेवा में 02 सैकंड एसी, 06 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकोनॉमी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवर कार एवं 01 गार्ड डिब्बे सहित कुल 21 डिब्बे होंगे।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग