
सीसी सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का 'उपयोगÓ
वल्लभनगर. (उदयपुर). वल्लभनगर उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोटीपा वार्ड नंबर 8 के पिपली तलाई मोहल्ले में सीसी सड़क निर्माण कार्य के दौरान ग्रामीणों ने घटिया सामग्री उपयोग में लेने का आरोप लगाते हुए विरोध किया। गोटिपा पंचायत द्वारा लगभग 5 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण करवाया जा रहा है। जिसमें ग्रामीणों ने घटिया सामग्री के उपयोग में लेने का आरोप लगाते हुए बताया कि सीमेंट के बेग पर नॉन ट्रेड, नोट फोर रिटेल सेल लिखा हुआ है। इस सीमेंट का उपयोग सीसी निर्माण में लेने की बात को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों ने बताया कि नॉन ट्रेड सीमेंट का उपयोग मे लेकर सरकार को राजस्व हानी भी पहुंचाई जा रही हैं। इस मामले को लेकर पंचायत के उपसरपंच कुबेर सिंह झाला सहित ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर सचिव भरत मीणा से सीसी रोड की वित्तीय स्वीकृति मांगी तो ग्रामीणों के सामने मना कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने पंचायत समिति वल्लभनगर के विकास अधिकारी राधे राम रेवाड़ को भी मामले से अवगत कराया। इसके बावजूद भी ग्रामीण इंतजार करते रहे ओर मौके पर पंचायत समिति से कोई भी कर्मचारी नहीं आए तो ग्रामीणों ने गोटीपा-बालाथल के सीआर रतन सिंह राठौड़ को सूचित किया। सीआर ने मौके पर आकर सीसी रोड में अनियमितता को लेकर जांच की ओर पंचायत समिति अधिकारियों को अवगत कराया। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में हो रही अनियमितताओं को रोकने एवं सरकार को नुकसान पहुंचाने वाले कर्मचारियों खिलाफ उच्च अधिकारियों को जांच सौंप कर नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की।
Updated on:
02 Aug 2021 12:00 pm
Published on:
01 Aug 2021 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
