
उदयपुर। उद्योगपति गौतम अडाणी के छोटे बेटे जीत अडाणी की प्री-वेडिंग के लिए अंतरराष्ट्रीय गायक एकॉन ने शानदार प्रस्तुति दी। एकॉन शादी में प्रस्तुति देने के बाद सिटी पैलेस घूमने पहुंचे। गौरतलब है कि गौतम अडाणी के बेटे जीत अडाणी की प्री वेडिंग सेरेमनी उदयपुर में पूरी तरह से निजी रखी गई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एकॉन ने इस जश्न की कई वीडियो शेयर किए हैं, जिन्हें देखकर फैंस खूब प्रशंसा कर रहे हैं।
जीत अडाणी की सगाई मार्च 2023 में हुई थी जीत अडाणी की सगाई मार्च 2023 में गुजरात के अहमदाबाद में हुई थी। उनका रिश्ता हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दीवा शाह से तय हुआ था। सगाई समारोह में दोनों परिवारों के करीबी सदस्य और रिश्तेदार शामिल हुए थे। गौतम अडाणी के दो बेटे हैं। बड़े बेटे करण अडाणी की शादी पहले ही हो चुकी है।
बता दें कि अब अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु की शादी के आयोजन के लिए भी लेकसिटी चर्चा में है। सिंधु की शादी 22 दिसंबर को यहां आयोजित होनी है, जिसकी तैयारियां भी जोरों पर हैं।
Published on:
13 Dec 2024 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
