
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
प्रमोद सोनी / उदयपुर- देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर शुरू हुए अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज उदयपुर में भी लोगों में उत्साह देखा गया। चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शहर के विभिन्न जगहों पर हुए योग के कार्यक्रमों में हजारों शहरवासियों ने भाग लेते हुए एक साथ योग किया। शहर के गांधी ग्राउण्ड में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां पर हजारों की संख्या में लोगों ने एक साथ योग किया।
गांधी ग्राउण्ड में हुए योग कार्यक्रम मे सांसद अर्जुन लाल मीणा जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, नगर निगम महापौर चन्द्र सिंह कोठारी, यूआईटी चैयरमेन रविन्द्र श्रीमाली, विधायक फूल सिंह मीणा, जिला कलेक्टर बिष्णु चरण मल्लिक, जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल सहित प्रशासनिक ओर पुलिस के आला अधिकारी मौजूद थे। योग दिवस पर हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रशासन की ओर से सभी प्रकार की उचित व्यवस्था की गई।
योग दिवस के अवसर पर विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम में 15 तरह के आसन्न करवाकर आयुर्वेद विभाग की ओर से योग के महत्व के बारे में बताया गया। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर योग के माध्यम से पूरे विश्व में भारत का गौरव बढा है ओर विश्व के 193 देशों में 177 देशों के लोगो ने योग को स्वीकार किया है। योग भारत की बहुत प्राचीन पद्धति है ओर इसके माध्यम से कई ऋषि मुनियों ने अपनी आयु की सीमा को बढाया है ओर यह स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है। आयुर्वेदिक विभाग की ओर से योग करने वाले सभी लोगों के लिए योग के बाद हर्बल टी की व्यवस्था की गई ताकि योग करने वालेेे लोगों को योग का पूर्ण रूप से लाभ मिल सके।
READ MORE: श्रमदान में देखते ही बना बच्चों का उत्साह
उदयपुर. राजस्थान पत्रिका के अमृतं-जलम् अभियान के तहत बुधवार को नेला तालाब की सफाई की गई। श्रमदान में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। श्रमदान करने वाले स्वयंसेवकों ने दो ट्रैक्टर ट्रोली कचरा तालाब पेटे से बाहर निकाला। अमृतं-जलम् अभियान के तहत बुधवार को भारत विकास परिषद् 'मेवाड़Ó की ओर से सेक्टर 14 स्थित नेला तालाब पर श्रमदान किया गया। श्रमदान की शुरुआत नगर विकास प्रन्यास अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली ने की। श्रमदान में बड़ों के साथ ही बच्चों ने भी भाग लिया। श्रमदान के दौरान बच्चों ने उत्साह से कार्य करते हुए सभी को प्रेरित किया। भाविप मेवाड़ के अध्यक्ष मनीष तिवारी ने बताया कि शाखा की ओर से आने वाले दिनों में नेला तालाब में सफाई अभियान चलाया जाएगा।
Published on:
21 Jun 2018 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
