23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

InternationalDogDay शित्जू के ज्यादा नखरे नहीं लेकिन ग्रुमिंग जरूरी, सेंट बर्नार्ड की डाइट का रखना होता है ख्याल

उदयपुर में 35 से अधिक इंटरनेशनल ब्रीड्स के डॉग्स हैं, डॉग लवर्स बच्चों के जैसे रखते हैं उनका ख्याल, शित्जू सबसे पॉपुलर ब्रीड

2 min read
Google source verification
vijaylaxmi.jpg

क्या आप जानते हैं कि एक मालिक जितना अपने डॉग को प्यार नहीं करता, उससे कई गुना ज्यादा डॉग्स अपने मालिक को प्यार करते हैं और वफादारी निभाते हैं। वे घर के एक सदस्य या कहें बच्चों की तरह ही होते हैं, जिनके खाने-पीने से लेकर नहलाने-घुमाने का भी पूरा ध्यान रखना होता है। उदयपुर की बात करें तो शहर में कई डॉग लवर्स हैं और लगभग 35 से अधिक इंटरनेशनल ब्रीड्स के डॉग्स हैं।

क्यूट, चार्मिंग और टॉय डॉग्स बच्चों से लेकर बड़ों की पसंद

डॉग एक्सपर्ट्स के अनुसार आजकल लोग फ्लेट्स में ज्यादा रहते हैं तो टॉय डॉग्स ज्यादा रखना पसंद करते हैं। इनमें शित्जू सबसे ज्यादा क्यूट और चार्मिंग होता है, जो बच्चों से लेकर महिलाओं व बड़ों सभी को पसंद आता है। इसका नेचर भी शांत होता है। बड़े बालों के कारण इसकी ग्रुमिंग जरूर करनी होती है। लेकिन, घर में जैसा एक छोटा बच्चा होता है वह वैसा ही रहता है। जबकि बड़े डॉग्स की देखभाल, घूमना-फिराना, डाइट भी ज्यादा होती है। सबसे हेविएस्ट डॉग में सेंट बर्नार्ड आता है। इसे हर कोई नहीं पाल सकता।

शहर में ये ब्रीड्स हैं पॉपुलर -

शित्जू

डेशन

स्पिट्ज

लासा

कल्चर पॉम

पग

लेब्राडोर

जर्मन शेफर्ड

डोबरमैन

गोल्डन रिट्रीवर

फ्रेंच बुल डॉग

इंग्लिश मस्टिफ

फॉक्सटेरियर

जेक रसेल

सेंट बर्नार्ड

चाऊ-चाऊ

ग्रेट डेन

इनका कहना है..

डॉग्स हमेशा से इंसान के अच्छे व वफादार दोस्त कहे जाते रहे हैं। डॉग लवर्स में अब ज्यादा अवेयरनेस आई है। उनकी देखरेख से लेकर उनकी ग्रुमिंग, डाइट, वैक्सीनेशन सभी का ख्याल रखते हैं। उदयपुर में शित्जू सबसे पॉपुलर ब्रीड है। इसके अलावा भी कई इंटरनेशनल ब्रीड्स के डॉग्स पसंद किए जा रहे हैं।

डॉ. शक्ति सिंह, संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग

मेरे पास शित्जू और गोल्डन रिट्रीवर डॉग हैं। इनकी पूरी देखभाल करती हूं और समय-समय पर वेटरनरी डॉक्टर को दिखाती हूं और सलाह लेती हूं। शित्जू की ग्रूमिंग का ध्यान रखती हूं। ये मेरे बच्चों की तरह ही हैं। घर में डॉग्स होने से सुरक्षा का भाव भी रहता है। ये भी अलर्ट रहते हैं।

विजयलक्ष्मी वर्मा, डॉग लवर