मोहम्मद इलियास/उदयपुर। पाकिस्तान बॉर्डर सील होने के बाद इजराइल व ईरान की लड़ाई में ईरानी पिस्ता और मामरी बादाम के भावों में एकदम उछाल आ गया। व्यापारियों ने इसका स्टॉक करते हुए भाव चढ़ा दिए। पाक बॉर्डर के सील के बाद से बंद पड़ी सप्लाई से पहले से ही अंजीर, कंछारी किशमिश, काली दाख, सूंडेखानी किशमिश, सत्तार भाई बादाम, गुरबंदी (कंछारी बादाम) के भावों में तेजी है। बाहर से आने वाले इन ड्राईफूट में 500 से लेकर 2000 तक के कीमतों में बढ़ोतरी चल रही है। अमेरिका, आस्ट्रेलिया से आने वाले अखरोट और अखरोट गिरी तथा कई तरह की बैरी व ब्राजील नट्स के भाव भी आसमान छू रहे हैं।
मंदी के दौर के बीच सबसे अच्छी खबर है कि बम्पर पैदावार के बाद नए माल की आवक होने से काजू के भाव में गिरावट आई है। एक हजार से पन्द्रह सौ रुपए किलो में बिकने वाला काजू अभी 900 से 1400 रुपए में बिक रहा है। ड्राइफूट्स के व्यापारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शीघ्र ही शांति वार्ता नहीं हुई तो ड्राईफ्रूट की कीमतें आसमान छू जाएगी और यह डिश से गायब हो जाएगी।
उदयपुरवासी ड्राईफूट्स के बड़े शौकीन हैं। आसमान छूते भावों के बावजूद यहां रोजाना पांच हजार किलो काजू-बादाम बिकता है। अंजीर, मुनक्का और मखाना के शौकीन भी कम नहीं। रोजाना इनकी खपत करीब तीन हजार किलो है। पिस्ता, किशमिश के साथ ही पिंकन, ब्राजील हैजल नट्स की भी डिमांड काफी है। वजन कम करने और दिमाग को तरोताजा रखने के लिए ब्ल्यू क्रेन, नए रस बैरी के अलावा लोग कई तरह के सीड्स भी यूज करते हैं।
माल---------पहले भाव----अभी भाव
इरानी पिस्ता---1500------- 2000
मामरा बादाम---2000------3000
मामरा बादाम में अलग-अलग कैटेगरी में यह भाव 3000 से 5000 तक भी है।
पिस्ता नमकीन--- 1000------ 1400
माल -------पहले भाव-------- अभी भाव
अंजीर--- 1000/1500---- 1500/2500
कंछारी किशमिश---- 800/1200---- 1000/2000
सूंडेखानी किशमिश 1600 2400 (खपत ही नहीं है)
काली दाख---- 400/800---- 800/2000
सत्तार भाई बादाम---- 1200/1300---- 1500/1700
गुरबंदी---- 1200 ----1400/1500
माल पहले भाव अभी भाव
अखरोट साबूत 600/800 750/1000
अखरोट गिरी 1000/1500 1300/2000
अमेरिका और आस्ट्रेलिया से आने वाले क्रेन बैरी- 600 रुपए, ब्ल्यू बैरी-1600, ब्लेक बैरी- 2500, गोजी बैरी-1500 रुपए व रस बैरी- 3000 रुपए किलो में बिक रही है। युद्ध के कारण इन भावों में भी 200 से 300 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। अमेरिका, आस्ट्रेलिया व ब्राजील से आने वाले ब्राजील नट्स, हैजल नट्स, पिंकल नट्स, मेकेडिनिया नट्स, टाइगर नट्स, पाइनर (चिलगोजा) के भावों में भी 300 से 500 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
बम्पर पैदावर व नए माल की आवक शुरू होने से मंदी के दौर में भी काजू की भावों में कमी आई है। विदेशों में बेनिंग, तंजानिया, भारत में रत्नागिरी व गोवा से काजू की अच्छी आवक होने से अलग-अलग वैरायटी के हिसाब से यह अभी 900 से 1400 रुपए किलो में बिक रहे हैं। पहले इनका भाव 1000 से 1500 रुपए किलो था।
पाकिस्तान बॉर्डर सील और इजराइल- ईरान की लड़ाई में पिस्ता और मामरी बादाम के भावों में उछाल आया है। कई ड्राईफ्रूट के भाव में भी तेजी है। यहां के लोग एनर्जी और इम्युनिटी को बढ़ाने इनका ज्यादा सेवन करते हैं। मिठाइयां अब मावे से ज्यादा ड्राईफ्रूट की बनती है, लेकिन अभी उठाव नहीं है।
अनिल मेहता, अध्यक्ष, ड्राईफूट्स एसोसिएशन और श्री उदयपुर किराणा एसोसिएशन
Published on:
17 Jun 2025 02:05 pm