
उदयपुर. प्रतिवर्ष आषाढ़ सुदी द्वितीय (इस वर्ष दि. 12 जुलाई 2021) पर निकलने वाली रथ यात्रा इस वर्ष शहर भ्रमण पर नहीं निकलेगी। कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर मंदिर परिसर में ही पुजारी परिवार द्वारा पारम्परिक रथयात्रा निकाली जाएगी। इस अवसर पर पुजारी परिषद् के ओसरे द्वार पुजारी गजेन्द्र ने बताया कि मंदिर परिसर में रथयात्रा पारम्परिक रूप से शाम पांच बजे निकाली जाएगी। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले साल भी रथयात्रा नहीं निकल पाई थी और इस बार भी स्थगित कर दी गई है।
ध्वजा पताकाओं से सजाया जाएगा रथयात्रा मार्ग
इस अवसर पर भगवान जगन्नाथ रथयात्रा समिति की बैठक में धर्मोत्सव समिति के दिनेश मकवाना, पुजारी परिषद् के ओसरेदार पुजारी गजेन्द्र, रथ समिति से राजेन्द्र श्रीमाली व घनश्याम चावला, कृष्णकान्त बोहरा ने विचार रखे और अगले वर्ष रथ यात्रा भव्य व नए चांदी के रथ में निकालने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। रथ समिति के राजेन्द्र श्रीमाली व घनश्याम चावला ने बताया कि रथयात्रा मार्ग को ध्वजा पताकाएं लगाकर सजाया जाएगा।
Published on:
09 Jul 2021 11:25 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
