
जीप असंतुलित होकर सोम नदी में बही
उदयपुर. बावलवाड़ा-पालियाखेड़ा मार्ग पर रविवार रात सोम नदी पुलिया से गुजर रही पानी के तेज बहाव के साथ नदी में बह गई। जीप चालक गोहावाड़ा निवासी कालूसिंह पुत्र वालसिंह व अन्य साथी अमरसिंह तैर कर बाहर निकले। सोमवार को भी नदी में पानी का बहाव तेज होने से जीप नहीं दिखी। काफी तलाश करने पर नदी में पानी का बहाव कम होने पर शाम लगभग 60 मीटर की दूरी पर जीप दिखी, जिसे जेसीबी व ग्रामीणों की मदद से निकाला गया।
धरियावद. प्रमुख नदियों एवं जलाशयों में पानी की आवक जारी रही। आलोकऋतु वैधशाला के अनुसार बीते चौबीस घंटों में ३५ मिमी बरसात दर्ज की गई। जाखम बांध पर चादर लगातार जारी है। सोमवार सुबह ढाई फीट की चादर चली।
२ माह से अंधेरे में पातलिया के लोग
जगत प.स. पंडित दीनदयाल उपाध्य योजना के तहत ग्राम पंचायत जगत के पातलिया गांव के चार फ लों के करीब ८० घरों के लोग ट्रांसफार्मर जलने से २ माह से विद्युत आपूर्ति ठप होने से परेशान है।
पूर्व पंचायत सदस्य खेमराज मीणा, सरपंच प्रतिनिधि बाबरू मीणा ने बताया कि गत वर्ष पातलिया गांव को विद्युत योजना से जोड़ कर गरीब परिवारों को लाभान्वित किया गया। ग्रामीणों ने विद्युत आपूर्ति सुचारु कराने की मांग की है।
इनका कहना है
मामला मेरी जानकारी में नही है। अगर विद्युत समस्या है शीघ्र दिखवाया जाएगा।
जियतराम पुरोहित
एईएन
दीनदयाल योजना अधिकारी, उदयपुर
Published on:
03 Sept 2019 02:29 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
